शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इस राज्य में बढ़ गए दाम, अब हर बोतल पर ढीली होगी जेब
Himachal Pradesh Alcohol Price Hike: आर्थिक संकट से जूझते हिमाचल प्रदेश में अंग्रेजी शराब की बोतल पर 200 रुपये तक की वृद्धि हुई है. सरकार ने न्यूनतम मूल्य की जगह मैक्सिमम रिटेल प्राइस लागू किया है.

Himachal Pradesh Liquor Price Hike: आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में अंग्रेजी शराब महंगी हो गई है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने अंग्रेजी शराब की प्रति बोतल पर 200 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. आबकारी और कराधान विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब के नए दाम जारी कर दिए हैं.
इस साल सरकार मिनिमम सेल प्राइस की जगह मैक्सिमम रिटेल प्राइस पर लौट आई है. अब ठेकेदार मनमर्जी से शराब के दाम नहीं वसूल सकेंगे. पिछले साल देश में बनाई जाने वाली अंग्रेजी शराब को विभाग ने दो वर्गों में बांटा था. 'लो ब्रांड' की शराब पर 15 और 'हाई ब्रांड' की शराब पर 30 फीसदी लाभांश तय किया गया था. इस साल जारी हुए MRP 15 और 30 फीसदी लाभांश से भी अधिक हो गए हैं.
चालू वित्त वर्ष में शराब ठेकों की नीलामी में बेस प्राइज बढ़ने पर सरकार को एक साल बाद ही एमएमसी से एमआरपी पर लौटने का यूटर्न लेना पड़ा है. शराब ठेकों पर सभी ब्रांड की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है. रेट लिस्ट के साथ संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक का फोन पर भी लिखना जरूरी कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
सरकार की ओर से जारी की गई लिस्ट
शराब का ब्रांड: Black Dog
एमएसपी 2024: 1254
एमआरपी 2025: 1750
शराब का ब्रांड: 100 Pipers
एमएसपी 2024: 1228
एमआरपी 2025: 1650
शराब का ब्रांड: Blenders Pride
एमएसपी 2024: 856
एमआरपी 2025: 1025
शराब का ब्रांड: 8PM Premium Black
एमएसपी 2024: 551
एमआरपी 2025: 715
शराब का ब्रांड: Royal Challenge
एमएसपी 2024: 560
एमआरपी 2025: 725
शराब का ब्रांड: All Seasons
एमएसपी 2024: 560
एमआरपी 2025: 725
शराब का ब्रांड: Officer's Choice
एमएसपी 2024: 432
एमआरपी 2025: 535
शराब का ब्रांड: Royal Stag
एमएसपी 2024: 650
एमआरपी 2025: 750
2800 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट
हालांकि अभी शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला में कई चरण की नीलामी के बाद भी काफी संख्या में शराब ठेकों का आवंटन नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश में करीब 2100 शराब के ठेके हैं. बीते वित्त वर्ष में टैक्स और रेवेन्यू विभाग को करीब 2600 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. इस साल 2025-26 में करीब 2800 करोड़ राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















