Himachal Pradesh: कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- हिमाचल में हांफ रहा था डबल इंजन, जनता ने बदल दिया
Himachal Pradesh: यहां जनता ने भले ही कांग्रेस पार्टी को बहुमत दे दिया हो, लेकिन कांग्रेस अब तक प्रदेश को मुख्यमंत्री नहीं दे सकी है. कांग्रेस में सीएम को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार के सभी दावे विफल नजर आए हैं. उन्होंने कहा "बीजेपी जिस डबल इंजन की बात कर रही थी, वह बुरी तरह हांफ रहा था और पहाड़ की चढ़ाई नहीं चल पा रहा था. ऐसे में जनता ने इंजन को ही किनारे कर दिया.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "अब हिमाचल प्रदेश में सिंगल इंजन ही तेजी के साथ विकास की तरफ बढ़ेगा. अग्निहोत्री ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर जो विश्वास जताया है, उस पर कांग्रेस हर हाल में खरी उतरेगी."
मुख्यमंत्री पद को लेकर नहीं है कोई लड़ाई- अग्निहोत्री
हिमाचल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान नजर आ रही है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है "पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने कहा, "इसके लिए सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. जिसे भी आलाकमान मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी, वह सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा, "हिमाचल कांग्रेस में सभी विधायक एकजुट हैं और यहां गुटबाजी जैसा कुछ भी नहीं है."
हिमाचल में मुख्यमंत्री को लेकर फंसा है पेंच
हिमाचल प्रदेश की जनता ने भले ही कांग्रेस पार्टी को बहुमत दे दिया हो, लेकिन कांग्रेस अब तक प्रदेश को मुख्यमंत्री नहीं दे सकी है. हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है. यहां हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री की लड़ाई में सबसे आगे हैं.
हालांकि स्पष्ट तौर पर कोई भी मुख्यमंत्री को लेकर दावेदारी तो पेश नहीं कर रहा, लेकिन इशारों-इशारों में और बयानों में शब्दों के खेल के जरिए नेता मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. शुक्रवार को भी पूरा दिन बैठकों का दौर चलता रहा. देर शाम हुई बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार आलाकमान को दिया गया है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कांग्रेस आलाकमान कब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























