पंजाब में हिमाचल की बसों में तोड़फोड़, लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, सीएम सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Himachal Bus Vandalised: पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों के साथ तोड़फोड़ हुआ है जिससे हिमाचल में खासी नाराजगी है और अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

Himachal Pradesh News: पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों पर हमले हुए थे और वाहनों पर खालिस्तान के समर्थन वाले स्लोगन नजर आए थे. अब हिमचाल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि जब पंजाब में सुरक्षा नहीं दी जाती वहां राज्य की बसों को रात के वक्त नहीं ठहराया जाएगा.
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की चार बसों के साथ शुक्रवार रात तोड़फोड़ की गई थी. बसों पर खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे हुए थे. बिलासपुर, उना और देहरा जाने वाली बसों में तोड़फोड़ किया गया है जबकि हमीरपुर जाने वाली बस पर नारे लिखे हुए थे. यह जानकारी डिविजनल मैनेजर राज कुमार पाठक ने दी.
रात में पंजाब में नहीं रुकेंगे बसें
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन पंजाब की रूटों पर 600 बसें संचालित करती है. हिमाचल सरकार के फैसले के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, ''मेरा मानना है कि जब तक पंजाब सरकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती तब तक बसें रात के वक्त पंजाब में नहीं रुकेंगी. बसों को हिमाचल सीमा में वापस लाया जाएगा और कुछ मार्गों को भी सस्पेंड किया जाएगा.''
उन्होंने कहा, ''एचआरटीसी किसी भी विवाद का हिस्सा नहीं है और बसों को निशाना बनाना ठीक नहीं है. यह राज्य की संपत्ति है लेकिन ऐसी घटनाएं अभी भी हो रही हैं और हम पंजाब सरकार के संपर्क में है. हमारे डीजीपी ने पंजाब के अपने समकक्ष के सामने यह मुद्दा उठाया है.''
इन रूट्स पर सेवा बाधित
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व राज्य की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पंजाब में एफआईआर की जा रही है और गिरफ्तारियां हुई है. यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इस घटना के बाद एचआरटीसी ने एहतियाती कदम उठाते हुए पंजाब के 10 रूटों पर जाने वाली बस सेवा को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना में पंजाब के मोहाली से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























