Himachal Election Result 2024 Live: मंडी की क्वीन बनीं कंगना रनौत, जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न
Himachal Lok Sabha Election result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीट वोटों गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी सभी सीटों पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

Background
Lok Sabha Election result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर हुए चुनाव और छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे. इसको लेकर सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. ईवीएम की वोटों की गिनती से आधे घंटे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की जाएगी. ईवीएम की गिनती के बाद वीवीपैट की पर्ची को गिना जाएगा. इन सभी प्रक्रियाओं के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है.
हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान कराए गए. यहां करीब 71 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि 2019 में 72.42 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां चार लोकसभा सीट हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और मंडी है. सबसे अधिक मतदान मंडी में हुई जहां करीब 73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. इसके अलावा हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा में 68 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं राज्य की छह विधानसभा सीटों पर भी अच्छी वोटिंग हुई है.
इन छह विधानसभा सीटों पर कराए गए हैं उपचुनाव
यहां की छह विधानसभा सीट कुटलैहड़, लाहौल-स्पीति, गगरेट, सुजानपुर, धर्मशाला और बड़सर में उपचुनाव कराए गए. कुटलैहड़ में करीब 76 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 75 फीसदी, गगरेट में 73 फीसदी, सुजानपुर में 74 फीसदी, धर्मशाला में 70 फीसदी और बड़सर में 69 फीसदी मतदान हुए हैं.
हिमाचल की हॉट सीट और बडे़ चेहरे
यहां केवल चार सीट ही हैं और सभी सीटें महत्वपूर्ण हैं. अगर प्रत्याशियों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (हमीरपुर), पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (कांगड़ा), बीजेपी की कंगना रनौत (मंडी) और हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह (मंडी) की सीटों पर आने वाले नतीजे पर विशेष नजर है. अनुराग ठाकुर अगर चुनाव जीतते हैं तो वह पांचवीं बार हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि कंगना अगर जीतती हैं तो वह पहली बार संसद पहुंचेंगे जिनका मुकाबला विक्रमादित्य सिंह से है. कंगना के पास राजनीति का अनुभव नहीं है लेकिन विक्रमादित्य न केवल अनुभवी राजनेता हैं बल्कि वह राजनीतिक परिवार से भी आते हैं.
Himachal By- Election Results: लाहौल स्पीती से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने लहराया जीत का परचम
Himachal By- Election Results: लाहौल स्पीती से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने लहराया जीत का परचम
लाहौल स्पीती में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राम लाल मारकंडा को 1960 वोटों के अंतर से हराया. लाहौल स्पीती से बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर को महज 3049 वोट मिले.
Himachal By- Election Results: सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी
हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. उतरा चढ़ाव से भरे इस काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह ने सुजापुर उपचुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजिंदर राणा को 2 हजार 440 वोट के अंतर से हरा कर जीत का परचम लहराया.
Source: IOCL























