हिमाचल में बाढ़ का कहर: मनाली का संपर्क टूटा, NHAI ने जारी किए 100 करोड़
Manali Road Closure: हिमाचल में भारी बारिश से किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मनाली का संपर्क टूट गया. NHAI ने तत्काल बहाली कार्य शुरू कर दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में हाल ही में आई भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ से किरतपुर–पंडोह–कुल्लू–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-21) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे मनाली की राज्य से सड़क कनेक्टिविटी टूट गई थी.
इस स्थिति को देखते हुए NHAI ने शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय और फील्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर तुरंत बहाली और सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
कहां-कहां हुआ नुकसान?
कुल्लू-मनाली सेक्शन में 10 जगहें पूरी तरह बह गईं. वहीं 5 जगहों पर आंशिक क्षति हुई है. हिमाचल पीडब्ल्यूडी के बनाए गए वैकल्पिक मार्ग को भी नुकसान हुआ है, इसलिए अभी सिर्फ हल्के वाहनों को वहीं से डायवर्ट किया जा रहा है.
100 करोड़ रुपये की की गई है राशि स्वीकृत
PWD रोड की मरम्मत के लिए NHAI वित्तीय सहायता देगा, ताकि तुरंत यातायात बहाल हो सके. शिमला क्षेत्रीय कार्यालय को आपातकालीन काम के लिए फंड जारी कर दिए गए हैं. साइट पर मौजूद मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्टर को भी सक्रिय कर दिया गया है और अस्थायी बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. अस्थायी समाधान के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
आवागमन और व्यापारिक गतिविधियां भी हुई हैं प्रभावित
स्थायी बहाली के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है. संभावित विकल्पों में टनल निर्माण, ऊंचे पुल/स्ट्रक्चर और ढलान को मजबूत करना (slope stabilization) शामिल हैं. लगातार बारिश, बाढ़ और बादल फटने से पहाड़ी इलाकों की सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. इससे न सिर्फ पर्यटकों की आवाजाही रुकी है, बल्कि स्थानीय लोगों की आवागमन और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में मौसम विभाग शिमला ने 30 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और पेड़ों के गिरने की आशंका है. डीसी हेमराज बैरवा ने सुरक्षा को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















