CM सुक्खू ने मांगा केंद्र से राहत पैकेज, 'विपक्ष के साथ मिलकर सरकार के पास जाने को तैयार'
Himachal Floods: मुख्यमंत्री सुक्खू ने चंबा आपदा क्षेत्र का दौरा कर कहा कि भारी बारिश से हिमाचल में तबाही हुई है, शिमला और सिरमौर में मौतें हुई हैं. सड़कें, पेयजल और बिजली परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हैं.

हिमाचल के चंबा आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से भारी तबाही मची है. पिछली रात से हो रही बारिश के कारण शिमला में चार और सिरमौर के राजगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है आपदा में पेयजल योजनाओं, सड़कों और विद्युत परियोजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि 2023 की तुलना में इस बार मौत का आंकड़ा कम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा में सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से आज सुबह सैटेलाइट फोन पर उनकी बातचीत हुई. बारिश के कारण मृतकों के शव उठाने में दिक्कत आ रही हैं, लेकिन जैसे ही बारिश से राहत मिलेगी, युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.
आपदा में घर, पशुधन और खेती-बाड़ी को भारी नुक़सान पहुँचा है। हमारी सरकार इस कठिन समय में प्रभावित भाइयों-बहनों के साथ खड़ी है। हम पुनर्वास के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 1, 2025
राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी जी चंबा से पैदल ही भरमौर पहुँचकर हालातों की समीक्षा कर रहे हैं।… pic.twitter.com/5PNlXjEgAW
सीएम ने राजनीतिक रोटियां सेकने का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजस्व मंत्री बीते चार दिन से चंबा में डटे हुए हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आपदा की इस घड़ी में भी राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की.मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों के हित में वह विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र सरकार के पास जाने को तैयार हैं.
भाजपा पर मैं कुछ कहना उचित नहीं समझता, परंतु उनका व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और प्रदेश के हित में नहीं है। संकट की इस घड़ी में, जब प्रभावित परिवारों के साथ खड़े होने की ज़रूरत है, विपक्ष राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में व्यस्त है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 1, 2025
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि भाजपा को इतनी सद्… pic.twitter.com/th6ZvvvKlB
'आपदा के कारणों को तलाशना है जरूरी'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारणों को तलाशना भी जरूरी है और भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी. इसके लिए वह साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री से बातचीत करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















