Himachal Election Results 2022: 'बेटे के तौर पर चाहूंगा कि मां CM बनें', विक्रमादित्य सिंह अपनी विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार
Himachal Election Results 2022: हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की होड़ मची हुई, जिसमें हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम सबसे पहले आ रहा है.

Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है, प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं इस समय हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की होड़ मची हुई, जिसमें हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम सबसे पहले आ रहा है. वहीं मां को सीएम बनाने के लिए बेटे विक्रमादित्य सिंह भी अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं.
हिमाचल में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि सीएम विधायक तय करेंगे लेकिन बेटे के तौर पर चाहूंगा कि मां सीएम बनें. प्रतिभा सिंह की विधानसभा सदस्यता को लेकर विक्रमदित्य ने कहा कि वो शिमला ग्रामीण सीट यानी अपनी सीट को छोड़ने के लिए तैयार हैं और वह इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी- विक्रमादित्य सिंह
बता दें कि शिमला (ग्रामीण) से मौजूदा कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवि कुमार मेहता को 13,860 वोटों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी है. हिमाचल चुनाव 2022 में इस सीट से छह उम्मीदवार मैदान में थे. विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.
विधायकों की खरीद-फरोख्त पर दी ये प्रतिक्रिया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह बेटे के रूप में अपनी मां को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा, लेकिन इस संबंध में फैसला विजेता उम्मीदवारों और आलाकमान द्वारा लिया जाएगा. विक्रमादित्य ने दावा किया कि उनके पिता की विरासत ने पार्टी को स्पष्ट जनादेश दिलाने में मदद की है. वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य में हैं और पार्टी एकजुट है. बता दें कि हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने 43.90 प्रतिशत वोट पाकर 40 सीटों पर जीत दर्ज की है.
Source: IOCL





















