Women's Reservation Bill 2023: महिला आरक्षण कानून को लेकर प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
Shimla News: प्रतिभा सिंह ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण का श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है. उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी.

Nari Shakti Vandan Act: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम का स्वागत किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इससे महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को न देकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार को दिया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ही महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की शुरुआत की थी, जिसकी वजह से प्रधान, उप प्रधान और जिला परिषद में बड़ी संख्या में महिलाएं चुनकर आईं.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के वक्त पर भी इस कानून को पास करने की कोशिश की गई, लेकिन कानून पास नहीं हो सका. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रदेश महिला कांग्रेस की समीक्षा बैठक में शिरकत करने पहुंची थीं.
महिलाओं का आगे आना जरूरी- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे खुद महिला हैं और महिलाओं की परेशानियों को समझती हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में भी महिलाओं का आगे आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट मिले, लेकिन इसके साथ ही जिताऊ उम्मीदवार को भी चुनावी रण में उतरना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भी महिलाओं ने कांग्रेस का भरपूर साथ दिया. इसी वजह से कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज हो सकी है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नारी वंदन अधिनियम का किया स्वागत, कहा- इसका श्रेय मोदी सरकार को नहीं बल्कि तत्कालीन PM राजीव गांधी को जाता है. प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाने की भी वकालत की है.#HimachalPradesh pic.twitter.com/V9VcqwHYAq
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) September 30, 2023 [/tw]
'जल्द घोषित हों लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की भी पैरवी की है. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के घोषणा की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी उन्होंने यह बात उठाई थी. हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. यहां जगह-जगह पहुंचकर प्रचार करना परेशानी भरा काम होता है. ऐसे में यदि समय पर प्रत्याशी को मैदान में उतर जाए, तो इससे प्रचार करने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल में AIDS कंट्रोल जागरुकता के लिए सरकार ने उठाया ये कदम, 5 हजार से ज्यादा हुई मरीजों की संख्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















