हिमाचल की राजनीति में बड़ी हलचल? अमित शाह से मिले सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा
Himachal Politics: दिल्ली में BJP विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद अब हिमाचल प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमाने लगी है.

Himachal Pradesh Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हिमाचली लुक में नजर आ रहे हैं. पहले महाकुंभ और फिर फ्रांस में प्रधानमंत्री का हिमाचली टोपी पहनना बड़े सियासी संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस बीच धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है.
दोनों विधायकों की मुलाक़ात के बाद पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल नज़र आ रही है. गौर हो कि इसी महीने हिमाचल बीजेपी को नया अध्यक्ष भी मिलना है.
मुलाकात हुई, क्या बात हुई?
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के दौरान हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से मिल रहे धन का कथित दुरुपयोग किया जा रहा है. यही नहीं, राज्य सरकार में मंत्री ही मुख्यमंत्री के ख़िलाफ मुखर होकर आवाज उठाने लगे हैं.
इसके साथ ही सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने कई अन्य विषय पर भी चर्चा की. बीते दिनों विधायक सुधीर शर्मा को परिवार के साथ जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इससे पहले भी यही सुधीर शर्मा को एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई थी. विधायक सुधीर शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष यह विषय भी रखा है.
राज्यसभा चुनाव के बाद ज्वाइन की थी बीजेपी
गौर हो कि साल 2024 के फरवरी महीने में राज्यसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश की सियासत में हुई हलचल के बाद सुधीर शर्मा कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए थे. आशीष शर्मा भी हमीरपुर से निर्दलीय विधायक थे और कांग्रेस पार्टी को एसोसिएट विधायक के तौर पर समर्थन दे रहे थे.
आशीष शर्मा ने भी निर्दलीय विधायक के तौर पर इस्तीफ़ा दिया और बाद में भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की. सियासत से इतर भी सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा के बीच गहरी मित्रता है.
हिमाचल में बाबा बालकनाथ न्यास ने 40.60 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, कहां खर्च होगी राशि?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















