Himachal: CM सुक्खू के लिए खास होगा आज का दिन, बतौर मुख्यमंत्री अपने ही स्कूल में पहली बार बनेंगे मुख्य अतिथि
CM Sukhwinder Singh Sukhu News: यह पहली बार है जब प्रदेश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अपने स्कूल पहुंचेंगे.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के लिए 28 फरवरी का दिन बेहद खास रहने वाला है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने ही स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 40 साल पहले जिस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला से स्कूली पढ़ाई की, आज उसी विद्यालय में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रोजाना कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं. हर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के तौर पर उनका खासा मान-सम्मान भी होता है, लेकिन अपने ही स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने की खुशी अलग रहने वाली है. यह पहली बार है जब प्रदेश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अपने स्कूल पहुंचेंगे.
छोटा शिमला स्कूल से पूरी की है पढ़ाई
27 मार्च 1964 को जिला हमीरपुर के नादौन में जन्मे सुखविंदर सिंह सुक्खू की स्कूली पढ़ाई छोटा शिमला स्कूल से हुई है. 1970 के दशक में मुख्यमंत्री ने इसी स्कूल से अपनी पढ़ाई की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता रसील सिंह एचआरटीसी में बतौर ड्राइवर तैनात थे. शिमला में अपनी ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने बेटे सुखविंदर सिंह की शिक्षा इस स्कूल से पूरी करवाई. बाद में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्होंने संजौली कॉलेज और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से उच्चतर शिक्षा हासिल की.
छोटा शिमला वॉर्ड से बतौर पार्षद जीता था चुनाव
छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर पार्षद इसी वॉर्ड से अपना पहला चुनाव जीता था. वह दो बार इसी छोटा शिमला वॉर्ड से पार्षद भी रहे हैं. साल 2003 में उन्होंने जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें साल 2007, साल 2017 और साल 2022 में जीत मिली. विधायक के तौर पर चौथी जीत सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए बेहद खास रही. क्योंकि इस जीत ने उन्हें प्रदेश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचा दिया और वे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: HP News: कम बर्फबारी-बारिश होने से हिमाचल पर सूखे का खतरा! कहीं बूंद-बूंद के लिए न होना पड़े मोहताज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























