BJP सांसद कंगना रनौत पर हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का निशाना, 'लोग उन्हें चुनकर...'
Himachal Pradesh News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना रनौत मंडी की सांसद के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं. आपदा के समय जनता के बीच न जाकर वह केवल बहाने बना रही हैं.

Pratibha Singh Criticized Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना मंडी की सांसद के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं ले रही हैं और आपदा के समय जनता के बीच न जाकर असंवेदनशील बयान दे रही हैं.
प्रतिभा सिंह ने कहा, “मंडी राज्य का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल के दो-तिहाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद कह रही हैं कि उनके पास कोई फंड, एजेंसियां या कैबिनेट नहीं है.” उन्होंने यह भी जोड़ा, “ऐसे बयानों से पता चलता है कि कंगना अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रही हैं.”
कंगना रनौत ने पहले कहा था कि उन्हें राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी से उपदेश की जरूरत नहीं है, जो सभी मोर्चों पर विफल रही है. साथ ही उन्होंने राहत और पुनर्बहाली कार्यों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. रविवार को मंडी क्षेत्र का दौरा करने के बाद कंगना ने कहा था कि “एक सांसद केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत करा सकता है और केंद्रीय सहायता का अनुरोध कर सकता है.”
'सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं'
इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने कहा, “सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं और वे आपदा के समय सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से खर्च कर सकते हैं. राहत प्रदान करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और राशन में योगदान दे सकते हैं.”
‘लोग उन्हें चुनकर पछता रहे हैं'
उन्होंने कहा कि “बीजेपी सांसद को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए था और लोगों की शिकायतें सुननी चाहिए थीं, राहत कार्यों में मदद करनी चाहिए थी और फिर केंद्र के सामने उनकी चिंता को उठाना चाहिए था. लेकिन उनके शब्द आहत करने वाले हैं और लोग उन्हें चुनकर पछता रहे हैं.”
'संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं'
थुनाग में प्रभावितों से मुलाकात के दौरान कंगना के मुस्कुराने पर प्रतिभा सिंह ने कहा, “जब हम ऐसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं और उन लोगों से मिलते हैं जिन्होंने अपना सबकुछ खो दिया है तो हमें दर्द महसूस होता है और हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं. हम इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.”
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मंडी जिले में बादल फटने और भूस्खलन की 10 घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी, 5 घायल हुए थे. 28 लोग अब भी लापता हैं.
कंगना रनौत पर क्या बोले जयराम ठाकुर?
कंगना की मंडी यात्रा कांग्रेस और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर की आलोचनाओं के बाद हुई. जयराम ठाकुर ने कहा था, “हमें स्थानीय लोगों की चिंता है, हम उनके लिए जीते और मरते हैं. जो चिंतित नहीं हैं, उनके बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते.” रनौत ने जवाब में कहा था कि उन्होंने दौरा जयराम ठाकुर की सलाह पर नहीं किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















