Himachal Election: प्रियंका गांधी का तंज, कहा- बीजेपी पार्टी में बगावत रोकने की कर रही है कोशिश, हमारे वर्कर जा रहे गांव
Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही वादा किया कि हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल खोलेंगे.

Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रियंका गांधी कांगड़ा में हैं. उन्होंने यहां बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी नेता बगावत रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इनकी पार्टी बागी संभाल नहीं पा रही क्योंकि इन्हें पता कि कांग्रेस की सरकार आ रही है.
प्रियंका गांधी ने राज्य की सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "पिछले 5 सालों में आपकी क्या तरक्की हुई है, यहां छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेस वाले होंगे; जीएसटी को लेकर, तमाम परेशानियों को लेकर, क्या आपके जीवन में तरक्की हुई है? सोचिए, अनुमान करिए; क्या कह रहे हैं ये सोचिए, अनुमान करिए; क्या कह रहे हैं ये बीजेपी के लोग." उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं ये नहीं कह रही हूं कि आप सबकी बात मानें. मैं आपसे कह रही हूं कि आप परखकर, अपने विवेक से अपना मन बनाइए.
'वन रैंक, वन पेंशन' नहीं दे सकते, लेकिन अग्निवीर स्कीम हो सकती है, जिससे सेना को ठेके पर दिया जा सकता है।
— Congress (@INCIndia) November 4, 2022
क्या आप अपने बेटों को 4 साल के लिए सेना में भेजेंगे कि वो फिर 4 साल बाद किसी दफ्तर में कर्मचारी बनें: श्रीमती @priyankagandhi #कांग्रेस_संग_कांगड़ा pic.twitter.com/acC7YFiSGg
कांग्रेस ने क्या वादा किया
प्रियंका गांधी ने गांरटी दी कि सरकार आने पर हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल खोलेंगे. साथ ही पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए आरक्षित पदों को भरेंगे. उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस पार्टी क्यों कह रही है कि 1 लाख रोजगार देगी? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बैठे हैं, इन्होंने 3 सालों में 5 लाख रोजगार दिलाए हैं. हिमालचल की सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 63,000 पद खाली हैं, लेकिन आपको नौकरी नहीं दी है.
'मोदी सरकार पर निशाना'
प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 'वन रैंक, वन पेंशन' नहीं दे सकते, लेकिन अग्निवीर स्कीम हो सकती है, जिससे सेना को ठेके पर दिया जा सकता है. क्या आप अपने बेटों को 4 साल के लिए सेना में भेजेंगे कि वो फिर 4 साल बाद किसी दफ्तर में कर्मचारी बनें.''
ये भी पढ़ें- गुजरात-हिमाचल: आम आदमी पार्टी अगर कर ले जाए एक काम, रच देगी इतिहास
Source: IOCL























