केंद्र सरकार से अपना हक मांगने दिल्ली जाएंगे CM सुक्खू, 28 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रियों से होगी मुलाकात
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेंगलुरु में कांग्रेस की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद वह दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राज्य के अधिकारों की मांग करेंगे.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेंगलुरु में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह दिल्ली जाएंगे और 28 दिसंबर को उनका कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश सरकार का अधिकार मांगने के लिए केंद्र सरकार के पास जाएंगे. शिमला में बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की शताब्दी जयंती के मौके पर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन को सभी के लिए उदाहरण बताया. इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए.
केंद्र सरकार से अपना हक मांगने दिल्ली जाएंगे CM सुक्खू, 28 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रियों से होगी मुलाकात@ABPNews @SukhuSukhvinder #HimachalPradesh #Congress pic.twitter.com/2x05HaknXR
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 25, 2024
केंद्र सरकार से हक मांगने दिल्ली जाएंगे CM सुक्खू
शिमला मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के हित के लिए काम कर रहे हैं. देश में संघीय ढांचा है और इसमें हर राज्य के अपने अधिकार हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह 28 दिसंबर को कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. जिन मंत्रियों से मुलाकात का समय मिलेगा, वह उनके सामने हिमाचल प्रदेश के अधिकार की बात रखेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता नहीं, बल्कि उत्पादन करने वाला राज्य है. बद्दी को फार्मा हब तो कहा जाता है, लेकिन वहां से राज्य सरकार को नाममात्र का ही जीएसटी मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश की जीएसटी कंपनसेशन भी साल 2022 से बंद है. इसके अलावा रिवेन्यू डिफिसिट ग्रांट भी लगातार घट रही है. ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की वजह से हिमाचल प्रदेश की लोन लिमिट भी कम हो गई है. ऐसे में वे हिमाचल प्रदेश के अधिकारों की बात केंद्र सरकार के मंत्रियों के सामने रखेंगे.
हिमाचल का खजाना अब भरने लगा है- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. इसमें सभी मंत्रियों के साथ विधायकों का भी साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक दिशा तय की है और इस दिशा की तरफ सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश का खजाना भी भर रहा है.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आखिरी बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश सरकार को मदद नहीं मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद अब तक पीडीएनए के तहत मिलने वाला फंड भी नहीं मिला है. ऐसे में वे सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी लड़ाई लड़ने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: WATCH: पहाड़ों की रानी शिमला में विंटर कार्निवल शुरू, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से की ये जरूरी अपील
Source: IOCL





















