जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला, बोले- 'ये औरंगजेब की तरह जजिया टैक्स...'
Jai Ram Thakur On Congress: जयराम ठाकुर ने कहा सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर ही शुल्क लगा दिया है. चूड़धार की यात्रा करने वालों से सरकार शुल्क वसूल रही हैं.

Jai Ram Thakur On Congress: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार (29 अप्रैल) को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने हिंदू विरोधी रवैये से बाज नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री कभी हिंदू विरोधी बयान तो कभी हिंदुओं के खिलाफ कोई न कोई योजना लेकर आते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "अब सुक्खू सरकार ने हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर ही शुल्क लगा दिया है. चूड़धार की यात्रा करने वाले हिंदू धर्मावलंबियों से सरकार शुल्क वसूल रही हैं. अब शिरगुल महाराज के यहां माथा टेकने पर भी सरकार लोगों से पैसे वसूल रही है. जिसका स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है."
'ये शुल्क की सरकार'
उन्होंने आगे कहा, "अपने प्रदेश के अंदर ही धार्मिक यात्रा पर लोगों से शुल्क वसूल करना कांग्रेस सरकार की मंशा साफ दिखाता है. सुक्खू सरकार को शुल्क लगाने की लत लग गई है. कांग्रेस की इस सरकार को मात्र दो सालों में ही 'शुल्क की सरकार' बन गई है. अब तो सरकार ने नवजातों के जन्म प्रमाण पत्र में सुधारने के लिए भी पांच गुना पैसा वसूल रही है." उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि अब चूड़धार की धार्मिक यात्रा करने वाले श्रद्धालु यात्रा करने के बदले सरकार को शुल्क दें.
'औरंगजेब की तरह जजिया वसूल रही सरकार'
ठाकुर ने ये भी कहा, "इसी तरह का शुल्क मुगल बादशाह औरंगजेब ने भी हिंदुओं के तीर्थ यात्रा पर लगाया था जिसे 'तीर्थ यात्रा महशूल' यानी 'जजिया कर' कहा जाता था. मुख्यमंत्री ने इंसानों ही नहीं बल्कि घोड़े और खच्चरों पर भी शुल्क लगा दिया है. जिससे श्रद्धालु से लेकर घोड़े चलाने वाले भी परेशान हैं."
'सरकार का कदम दुर्भावनापूर्ण'
जयराम ठाकुर ने कहा, "सरकार का यह कदम बहुत दुर्भावनापूर्ण है. चूड़धार की यात्रा करने वाले श्रद्धालु भगवान शिरगुल महाराज के दर्शन करने लिए वहां जाते हैं. शिरगुल महाराज के प्रति हिमाचल समेत देश भर के श्रद्धालुओं में बड़ी आस्था है. शिरगुल महाराज शिमला, सोलन, सिरमौर के साथ-साथ उत्तराखंड के जौनसारबावर के लोगों के इष्ट देव हैं. इन क्षेत्रों के लोगों का तो वहाँ अक्सर आना-जाना रहता है. सभी का एक सांस्कृतिक जुड़ाव भी है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















