हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, 'बजट में बंदरबांट, राज्य में...'
Himachal News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में बंदरबांट हुई है. इस बजट से हिमाचल प्रदेश को कोई फ़ायदा नहीं हुआ.

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 लिए बजट पेश किया. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस बजट को निराशाजनक करार दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बजट में सिर्फ़ बंदरबांट का काम किया गया है. इस बजट से हिमाचल प्रदेश को कोई फायदा नहीं हुआ.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में लोक लुभावने वादे करने के लिए बिहार के लिए ही घोषणा की गई हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस तरह का बजट दुर्भाग्यपूर्ण है.
'यह बजट बेहद निराशाजनक है'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, ''इस बजट से जनता को निराशा हुई है. बिहार के चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की गई हैं. हिमाचल प्रदेश की दृष्टि से यह बजट बेहद निराशाजनक है.''
प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में इतनी बड़ी आपदा आयी थी. कई लोगों की जान चली गई थी. हिमाचल प्रदेश सरकार लंबे वक़्त से आर्थिक मदद की मांग उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की मदद करेगी, लेकिन इस बजट में भी हिमाचल प्रदेश को कोई मदद नहीं मिली है.
हिमाचल प्रदेश का नहीं हुआ है कोई फायदा
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्य की से बागवानों को भी इससे बजट से निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान लंबे वक़्त से विदेश से आने वाले सेब पर आयात शुल्क को सौ फ़ीसदी करने की मांग उठा रहे हैं. इस बजट में सेब बागवानों के लिए भी कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट सभी के लिए निराशाजनक है और इससे हिमाचल प्रदेश का कोई फायदा नहीं हुआ है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश के कई किसान बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करते रहे, लेकिन उनका भी बजट में कोई ख्याल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: BJP के कद्दावर नेता किशन कपूर का निधन, रहे थे सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले सांसद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















