पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ श्री नैना देवी मंदिर पहुंचे भगवंत मान, रज्जू मार्ग रोपवे प्रोजेक्ट पर दिया बड़ा बयान
Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने नवरात्रि के दौरान श्री नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया.

Shri Naina Devi Temple: नवरात्र को ध्यान में रखते हुए हिमाचल के शक्तिपीठों पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर हिमाचल प्रदेश के विलासपुर स्थित मां नैना देवी के दरबार पहुंचे. यहां पर दोनों ने नवरात्रि के दौरान श्री नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में अनुष्ठान भी किया. मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट कर सम्मानित भी किया.
क्या बोले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल और पंजाब के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं और आगे भी रहेंगे. खालिस्तान मामले को लेकर उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी विवाद हो, दोनों राज्य भाई-भाई की तरह हैं, ऐसे में सभी मामलों को मिल बैठकर सुलझाया लिया जाता है.

भगवंत मान ने कहा कि वह एक कलाकार के रूप में हिमाचल के विभिन्न स्थानों बिलासपुर, कुल्लू, मनाली और शिमला में अपनी प्रस्तुतियां देते रहे हैं. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि श्री नयना देवी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाले रज्जू मार्ग (रोपवे) प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों को बुलाकर बैठक की जाएगी, ताकि ये योजना जल्द बनकर तैयार हो सके.
शक्तिपीठों में नवरात्र पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में नवरात्र के शुभ मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हर शक्तिपीठ पर भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है. हिमाचल के इन शक्तिपीठों में नवरात्रों के पावन पर्व पर 30 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक 8.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं अकेले 03 अप्रैल को ही 1.24 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति की डंडे से की पिटाई, हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















