हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ ने मचाई तबाही! 285 सड़कें बंद, कौन-कौन से नेशनल हाईवे शामिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
HP Landslides: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है और 285 सड़कें बंद हो गई हैं. चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध हैं.

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है. आलम ये है कि बड़ी दुर्घटना न हो इसके लिए शुक्रवार (1 अगस्त) को राज्य में कई सड़कें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, 285 सड़कें बंद कर दी गईं, जिनमें चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह नेशनल हाईवे शामिल हैं. मंडी जिले में सबसे ज्यादा 175 सड़कें बंद हुईं, जबकि कुल्लू में 67.
बारिश से बिजली और पानी की 535 योजनाओं पर भी असर देखा गया है. वहीं बारिश के कारण अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है, 36 लापता हैं और कुल नुकसान ₹1,678 करोड़ पहुंच गया है.
बाढ़ और भूस्खलन से बिगड़े हालात
भारी बारिश के कारण वाहनों के आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही है. वहीं मंडी के काइंच मोड़ पर भूस्खलन में चंडीगढ़ निवासी जयकृष्ण जो कि एक टैक्सी ड्राइवर हैं वे घायल हो गए. शिवाबदर रोड का हिस्सा एनएच-21 पर गिरा, जिससे चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा.
लाहौल-स्पीति जिले के जिस्पा में मसरान नाले में बाढ़ से मनाली-लेह हाइवे (NH-3) बंद रहा. वहीं कुल्लू के मलाणा गांव का एकमात्र पुल बह गया, जिससे गांव संपर्क से पूरी तरह कट गया है.
बारिश के आंकड़े और क्षेत्रीय असर
इस बार 1 जून से 31 जुलाई तक राज्य में औसतन 401.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 10% अधिक है. शिमला में 68%, मंडी में 56%, कुल्लू में 40% और हमीरपुर में 32% अधिक बारिश दर्ज की गई.
हालांकि लाहौल-स्पीति (67% कम), किन्नौर (12% कम) और चंबा (6% कम) में बारिश सामान्य से कम रही. पीटीआई के अनुसार, मौसम विभाग ने अगले मंगलवार तक राज्य के 3-10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
लाहौल-स्पीति में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज़ आवाज के बाद पानी अचानक घरों तक पहुंचा. कई खेतों में मलबा और बड़े पत्थर जमा हो गए, बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई. विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि रास्ता साफ करने के लिए मशीनें भेजी गई हैं. लगातार बारिश के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है, मंडी पुलिस ने जल्द एकतरफा ट्रैफिक बहाल करने की बात कही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















