राम रहीम को 6 बार दी थी पैरोल, अब चरखी दादरी से BJP विधायक बने पूर्व जेल अधिकारी
Haryana Election Results 2024: हरियाणा चुनाव 2024 में बीजेपी के सुनील सतपाल सांगवान ने चरखी दादरी सीट से कांग्रेस की मनीषा सांगवान को हराया. यह सीट बीजेपी ने पहली बार जीती है.
Haryana Election Results 2024: हरियाणा की चरखी दादरी सीट से बीजेपी के उम्मीदार सुनील सतपाल सांगवान को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 2 हजार से भी कम वोटों के अंतर से हराया. सुनील सांगवान वही हैं, जिन्होंने रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 6 बार पैरोल दी थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही सुनील सांगवान ने रिटायरमेंट लेकर बीजेपी जॉइन कर ली थी. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और जीता. सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान मंत्री रह चुके हैं और इसी सीट से दो बार के विधायक भी.
पहली बार दादरी सीट जीती BJP
वहीं, इस सीट पर बीजेपी को भी पहली बार ही जीत हासिल हुई है. इससे पहले दादरी सीट पर साल 1967 से अब तक कभी बीजेपी विधायक नहीं बन सका था. 2019 चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान थे. वहीं, 2014 में INLD विधायक राजदीप फोगाट रहे थे.
सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान साल साल 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस से और इससे पहले साल 1996 में हरियाणा विकास पार्टी से विधायक बने थे.
21 महीने में 10 बार मिली पैरोल
कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार देकर 20 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, दो साल से भी कम समय में वह 10 बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. चुनाव से पहले राम रहीम को पैरोल मिलने पर कांग्रेस अपनी आपत्ति दर्ज कराती आई है.
हरियाणा में बीजेपी को मिलीं 48 सीटें
हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीट पाकर बड़ी जीत हासिल की है. इनमें से कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस भारी अंतर से जीत का दावा कर रही थी. हालांकि, कांग्रेस को केवल 37 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को कैसे लगा झटका? CM सैनी के 10 में से आठ मंत्री हारे, स्पीकर को भी झटका