कुरुक्षेत्र: महायज्ञ के दौरान खाने की शिकायत पर बवाल, सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई थी गोली, नाबालिग घायल
Kurukshetra News: पुलिस ने कहा कि शनिवार को उस समय विवाद हो गया, जब कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में अनुष्ठान करने आए कुछ ब्राह्मणों ने उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत की.

Haryana News: हरियाणा में कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे 1008 कुंडीय यज्ञ के दौरान फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने रविवार (23 मार्च) को एक नाबालिग लड़के की शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. यहां आयोजित महायज्ञ में एक सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग की थी, जिसमें नाबालिग लड़का गोली लगने से घायल हो गया.
यज्ञ का आयोजन कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में श्री श्री 1008 स्वामी हरिओम त्रिपुरा शक्तिपीठ, मणिकूट की ओर से किया जा रहा है. 18 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में अनुष्ठान करने के लिए ब्राह्मणों का एक बड़ा समूह पहुंचा है. पुलिस ने कहा कि शनिवार (22 मार्च) को कुछ ब्राह्मणों के बीच विवाद हो गया, जब अनुष्ठान करने आए कुछ ब्राह्मणों ने उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत की.
सिक्योरिटी गार्ड की फायरिंग में नाबालिग हुआ था जख्मी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अज्ञात सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर उन पर गोली चलाई, जिसमें लखनऊ का 16 वर्षीय आशीष कुमार घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कुरुक्षेत्र-पेहोवा मार्ग को भी जाम कर दिया था. कृष्णा गेट थाना प्रभारी जगदीश चंद ने रविवार को बताया, ''जख्मी लड़के की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.''
स्वामी हरिओम ने क्या लगाए आरोप?
स्वामी हरिओम ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने '1008 कुंडीय यज्ञ' को बाधित करने की कोशिश की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''भंडारा (रसोई) कैथल से उनके अनुयायियों की ओर से संचालित किया जा रहा था और शनिवार तक कोई शिकायत नहीं की गई थी, जब अचानक कुछ ब्राह्मणों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया और अन्य ने उनका समर्थन किया, जिससे अशांति फैल गई.''
स्वामी हरिओम ने ये भी कहा कि इस मामले पर सौहार्दपूर्ण तरीके से चर्चा की जानी चाहिए थी, न कि चल रहे 'यज्ञ' को बाधित करना चाहिए था.
Source: IOCL





















