हिसार में 9वीं क्लास के छात्र की गोली मारकर हत्या, क्लासमेट पर लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Hisar Crime News: हरियाणा के हिसार में सातरोड कैंट के मस्त नाथ कॉलोनी के पास दीपांशु नाम के छात्र की उसके दोस्त ने ही गोली मार दी. पेट में दो गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Haryana Crime News: हरियाणा के हिसार में 9वीं क्लास के एक छात्र की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप छात्र के दोस्त पर ही लगा है. सातरोड कैंट के मस्त नाथ कॉलोनी के पास गुरुवार (29 मई) को 9वीं क्लास के छात्र दीपांशु की उसके सहपाठी ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक उसके पेट में दो गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं. आरोपी भी 9वीं कक्षा का छात्र है और फरार है. हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं है. फिलहाल मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दोस्त ने फोन करके रेलवे लाइन के पास बुलाया था
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के साथी ने फोन करके रेलवे लाइन के पास बुलाया था और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली लगने के बाद बुरी तरह से जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
पुलिस को मौके से बुलेट के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है, इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तार को लेकर भी छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों और स्कूल के स्टाफ से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये हत्या क्यों की गई. क्या कोई आपसी रंजिश थी या कुछ और मामला है?
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस
पुलिस जांच के दौरान ये जानकारी भी निकलकर सामने आई है कि मृतक छात्र के पिता सेना से रिटायर्ड हैं और अभी एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत हैं. परिवार का दावा है कि उनका बेटा पढ़ने-लिखने में होशियार था और किसी से उसका कोई विवाद नहीं था. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की वजह का खुलासा कर दिया जाएगा.
Source: IOCL






















