Ambala Mayor By-election Result: अंबाला मेयर उपचुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले, जानें कांग्रेस का हाल
Ambala Mayor By-election Result 2025: बीजेपी उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने अंबाला मेयर उपचुनाव में 20,487 वोटों से जीत हासिल की. वह कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को हराने में सफल हुई हैं.

Haryana Nagar Nikay Chunav Result 2025: हरियाणा नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अंबाला मेयर उपचुनाव परिणाम ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. अंबाला मेयर पद के लिए हुए उप चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है.
बीजेपी उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने अंबाला मेयर उपचुनाव में 20,487 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को हराया है.
2019 के बाद बीजेपी की पहली बड़ी जीत
हरियाणा में अंबाला शहर में बीजेपी की साल 2019 के बाद किसी बड़े चुनाव में यह पहली बड़ी जीत है। मेयर चुनाव में मिली जीत से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
अब तेजी से घूमेगा विकास का पहिया- असीम गोयल
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने बीजेपी की पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को प्रदेश का सीएम बने आज एक साल हुआ है. यह मुख्यमंत्री बनने पर उनकी ओर से बीजेपी के लिए जीत का सिक्सर है. अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार के दौर विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा.
कौन हैं सैलजा सचदेवा?
अंबाला से बीजेपी मेयर उपचुनाव जीती शैलजा सचदेव पंजाबी समुदाय से आती हैं. वह बीजेपी महिला मोर्चा की स्टेट एग्जीक्यूटिव बॉडी की सदस्य रह चुकी हैं. वह बीजेपी के एनजीओ प्रकोष्ठ में भी काफी एक्टिव रही हैं. अंबाला क्षेत्र में पंजाबी समुदाय के मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने का चुनाव में उन्हें लाभ मिला है.
शैलजा सचदेव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का करीबी माना जाता है. सीएम सैनी ने टिकट वितरण के समय उनके नाम का समर्थन किया था. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने शैलजा सचदेवा को जिताने की अंबाला के लोगों से अपील की थी.
यह भी पढ़ें: Haryana: बीजेपी MLA ने ही लगाया हरियाणा सरकार के मंत्री पर बड़ा आरोप, आफताब अहमद ने की ये मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















