Haryana: बीजेपी MLA ने ही लगाया हरियाणा सरकार के मंत्री पर बड़ा आरोप, आफताब अहमद ने की ये मांग
Haryana Politics: कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यह सरकार वादा करती थी कि बिना खर्ची-पर्ची के सरकार चल रही है. लेकिन, बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप तो इनके विधायक ही मंत्री पर लगा रहे हैं.

Haryana News: कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर मंगलवार को जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने जिस तरह से सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. आफताब अहमद ने कहा कि आज जो सदन में हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. देश की सबसे बड़ी पंचायत में सत्ता पक्ष की ओर से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह गलत है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार वादा करती थी कि बिना खर्ची-पर्ची के सरकार चल रही है. भ्रष्टाचार खत्म करने की बड़ी-बड़ी बातें कही जाती थी. लेकिन, बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप तो इनके विधायक ही इनके मंत्री पर लगा रहे हैं. बीजेपी विधायक ने मंत्री अरविंद शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने एक रिश्तेदार का नाम भी लिया है. विधानसभा में स्पीकर को एसआईटी गठित कर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए. जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सदन की गरिमा भी बनी रहे.
रामकुमार गौतम ने क्या कहा था?
बता दें कि हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि कहा जा रहा है कि गोहाना की जलेबी खानी चाहिए. जबकि, ऐसा नहीं है क्योंकि, वहां जलेबी सिर्फ देसी घी में नहीं बनाई जाती है. कई अन्य चीजों का भी इस्तेमाल होता है. वहां बहुत गंदगी रहती है. इसलिए, गोहाना की जलेबी नहीं खानी चाहिए.
इस पर सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा बोलने के लिए खड़े हुए और बीजेपी विधायक को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि राजकुमार गौतम तो एक बार शर्त लगाकर 10 किलो गोबर पी गए थे. मंत्री के इस बयान के बाद राजकुमार गौतम ने अरविंद शर्मा पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगा दिए. विधायक ने कहा कि मंत्री ने लोगों से पेट्रोल पंप दिलाने के बहाने रुपये लिए हैं. मेरे एक रिश्तेदार से 10 लाख रुपये लिए थे.
ये भी पढ़ें- जुलाना में खुलेगा महिला कॉलेज? कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने की CM से मांग तो क्या बोले शिक्षा मंत्री?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















