Gurugram Road Rage: AI से बाइकर्स को मिले हमलावरों के सुराग, पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ऐसे लगाया दिमाग
Gurugram Road Rage: गुरुग्राम में रोड रेज की घटना में पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने हमलावरों की पहचान करने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया. आरोपियों के नाम भानु और दीपक बताए जा रहे हैं.

Gurugram Road Rage News: हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार (20 अप्रैल) को दबंगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए कुछ बाइकर्स के ऊपर हमला कर दिया था. इस घटना में एक युवक घायल हो गया था. बाइक को भी तोड़ दिया गया था. इस घटना में पीड़ित एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने हमलावरों की पहचान करने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया. आरोपियों के नाम भानु और दीपक बताया गया है.
दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर मौजूद है. इसके सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि ये राजनीतिक नेताओं के साथ जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट में अर्श दल्ला जैसे विदेशी भारतीय गैंगस्टरों के ऑडियो क्लिप भी शामिल किया हुआ है.
आरोपियों की नेताओं से भी पहचान!
गुरुग्राम नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दो दिन बाद एफआईआर की कॉपी और आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट को एक्सेस करने पर पता चलता है कि ये कथित तौर पर प्रवेश वर्मा (बीजेपी) और नरेश बाल्यान (आप) के साथ अपने संबंधों को दिखाते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर गंभीर चिंता जताई है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श दल्ला के प्रति झुकाव रखता है.
दबंगों ने बिना किसी उकसावे के बाइकर्स पर किया हमला
गुरुग्राम में एक काले रंग की स्कॉर्पियो एसयूवी ने बिना किसी चेतावनी के बाइकर्स को रोक लिया था. हमलावरों ने बिना किसी उकसावे के हमला किया, बाइकर्स की पिटाई की. बाइक पर सवार युवक मदद के लिए चिल्ला रहे थे और बार-बार 'सॉरी, भैया' कह रहे थे. इस दौरान कुछ बाइक सवार हमलावरों से बच निकलने में कामयाब रहे. वीडियो में बेसबॉल बैट से हमला करते हुए देखा गया.
हमलावर बाइक सवारों के हेलमेट पर लगे कैमरे में हुए कैद
पीड़ितों में से एक ने उसी दिन शिकायत दर्ज कराई थी. हमलावर बाइक सवारों के हेलमेट पर लगे गोप्रो कैमरों में कैद हो गए थे. फुटेज में हमलावरों को जबरन हेलमेट उतारते, बाइक की चाबियां लेते और बाद में बेसबॉल बैट से उन पर हमला करते हुए नजर आए.
पीड़ित सॉफ्टवेयर डेवलपर ने कहा, "हमलावर 'मारो इनको' चिल्लाते रहे, लेकिन बाइक सवार फोन के जरिए संपर्क नहीं कर पाए. हमने शुरू में सोचा कि किसी ने उनके साथ बदसलूकी की है. बाद में, हमें एहसास हुआ कि वे सिर्फ़ इसलिए नाराज़ थे क्योंकि हम सुपरबाइक पर थे.'' आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का पता चलने के बाद अब पुलिस भी जांच में जुट गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















