'...जो सीएम बनेगा उससे पूछिए', हरियाणा चुनाव रिजल्ट से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान
Haryana CM Face: हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ना मैं टायर्ड हूं, ना रिटायर्ड हूं. सीएम को लेकर विधायकों की राय लेकर आलाकमान फैसला करेगा.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब रिजल्ट की बारी है. इस बीच आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. अब पार्टी के सामने बड़ा सवाल है कि सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? दरअसल, सीएम फेस की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को माना जा रहा है.
जब इसी को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ना मैं टायर्ड हूं, ना रिटायर्ड हूं. सीएम को लेकर विधायकों की राय लेकर आलाकमान फैसला करेगा.
जब उनसे पूछा गया कि क्या युवाओं को मौका देंगे? इस सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुस्कुराते हुए कहा कि “मैं क्या लगता हूं, आपको?”
कांग्रेस की सरकार बनेगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा से पूछा गया कि पहला वादा कौन सा पूरा करेंगे? तो उन्होंने कहा कि ये सवाल जो सीएम बनेगा उससे पूछिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्जिट पोल से पहले से हम कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हुड्डा आज शाम को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. रिजल्ट से पहले दोनों नेताओं की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. सभी 90 विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. कांग्रेस ने सभी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. लोगों ने 2005 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी की सफलता और 2014 से 2024 तक बीजेपी की विफलताओं की तुलना की है."
क्या है एग्जिट पोल का आंकड़ा?
हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके बाद अब 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 53 से 65, बीजेपी को 18 से 28, आईएनएलडी को 1 से 5, अन्य को 3 से आठ सीटें मिल सकती है.
हरियाणा में किसकी वजह से बना माहौल? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस नेता को दे दिया क्रेडिट