Morbi Cable Bridge Collapse: मोरबी हादसे पर गरमाई राजनीति, बीजेपी और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
Gujarat News: आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि आखिर 5 दिन पहले मरम्मत किया गया तो पुल कैसे टूट गया. उन्होंने इस परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

Gujarat Latest News: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में मच्छु नदी पर बने पुल के टूटने से अब तक सौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इस हादसे में सौ से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. एक तरफ जहां हादसे में मरने वालों के यहां मातम छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ चुनावों से पहले इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है.
बीजेपी नेता राम कदम ने आप के ट्वीट पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता राम कदम ने इस हादसे के पीछे आम आदमी का हाथ होने की आशंका जताई है. एबीपी न्यूज से बातचीत में राम कदम ने कहा कि एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के नेताओं का ट्वीट कि बहुत बड़ा धमाका होगा, बहुत बढ़ा झटका लगेगा और उसी दौरान एक वीडियो का आना जिसमें कुछ नौजवान उस ब्रिज को लात से मारकर क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, क्या वह ब्रिज को क्षति पहुंचाने का प्रयोग था? राम कदम ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जिस प्रकार का ट्वीट है और जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है क्या यह सोची समझी साजिश है, षड्यंत्र है या फिर ये कोई संजोग है. इसको देकर पूरा देश दुविधा में हैं.
मोरबी हादसे पर बीजेपी और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप @vikasbha | @MrityunjayNews #Morbi #CableBridgeCollapsed #MorbiBridgeCollapse #BJP #AamAadmiParty pic.twitter.com/CBNyekOQEN
— ABP News (@ABPNews) October 31, 2022
मरम्मत के बाद आखिर 5 दिन में कैसे टूट गया पुल
वहीं पुल टूटने को लेकर AAP ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. आप नेता दुर्गेश पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीजेपी आज प्रेपेगेंडा पर चलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले एक पुल को निर्माण के बाद जनता के लिए खोला जाता है और पांच दिन बाद ही वह पुल टूट जाता है. आखिर बीजेपी किस मुंह से कोई और बात कर रही है.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पुल की मरम्मत के काम में भ्रष्टाचार हुआ है, जिभी जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. इन सभी लोगों ने पैसे खाये हैं. पाठक ने कहा कि गुजरात सरकार भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदारण है. कैसे एक पूरा का पूरा प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, यह पुल इसका जीता जागता उदाहरण है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























