सड़क पर ऐसे चलता दिखा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, जैसे कोई इंसान हो टहल रहा हो, वीडियो ने उड़ाए होश
Vadodara Viral Video: गुजरात के वडोदरा के फतेहगंज इलाके में 8 फीट लंबा मगरमच्छ देखने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी. देखें वीडियो.

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा के फतेहगंज इलाके में (17 जुलाई) की रात को एक असामान्य और रोमांचक घटना घटी, जब विश्वामित्री नदी के पास नरहरि ब्रिज के मुख्य सड़क पर एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया. विश्वामित्री नदी शहर के मध्य से होकर गुजरती है और करीब 300 मगरमच्छों का घर है. ये नदी बारिश के मौसम में अक्सर ऐसी घटनाओं का केंद्र बन जाती है. इस घटना का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल वीडियो में क्या है?
हाल ही में हुई बारिश के कारण विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसके चलते एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ नदी से निकलकर सड़क पर आ गया. यह मगरमच्छ सड़क पर रेंगता हुआ देखा गया, जिससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. देखें वायरल वीडियो.
गुजरात के वडोदरा में सड़क पर घूमता दिखा मगरमच्छ..
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) July 19, 2025
रात के अंधेरे में नदी से निकलकर सड़क पर टहलने निकला मगरमच्छ! बारिश में विश्वामित्री नदी से भटककर नरहरि ब्रिज पर पहुंचा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, सड़क पर अफरा-तफरी |#Gujarat #Vadodara #Crocodile #ViralVideo pic.twitter.com/gTHYvUuitG
कुछ लोग डरकर भाग गए, जबकि बाकी लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. वायरल वीडियो में मगरमच्छ को सड़क पर चलते और भीड़ की ओर झपटने की कोशिश करते देखा गया, जिससे लोगों में ज्यादा डर का माहौल बन गया.
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा
मगरमच्छ को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की एक रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा. मगरमच्छ को किसी भी प्रकार के नुकसान के बिना पकड़ा गया और उसे सुरक्षित रूप से विश्वामित्री नदी में वापस छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ को पहले दो दिन तक निगरानी में रखा गया, ताकि यह देखा जा सके कि उसे कोई चोट नहीं आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















