गुजरात में बड़ा पुलिस फेरबदल, 85 IPS और 31 SPS अफसरों का तबादला, जानें- किसे कहां मिली तैनाती?
Gujarat Police Transfer: गुजरात सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 85 IPS और 31 SPS अधिकारियों का तबादला किया. इसमें 25 जिलों के SP बदले गए और कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

गुजरात सरकार ने सोमवार (18 अगस्त) देर रात पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं. इस बदलाव में 85 आईपीएस (IPS) और 31 राज्य पुलिस सेवा (SPS) अधिकारियों का तबादला किया गया है.
खास बात यह है कि 33 में से 25 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SPs) को नई जिम्मेदारियां दी गई है. यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक ढांचे में ताजगी लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
वरिष्ठ अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां
वरिष्ठ IPS अधिकारी मनोज अग्रवाल (1991 बैच), जो वर्तमान में सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स के कमांडेंट जनरल थे, को DGP, CID (क्राइम एंड रेलवे), गांधीनगर नियुक्त किया गया है. वहीं वलसाड के SP करणराज वाघेला को सूरत शहर में आर्थिक शाखा के नए DCP के रूप में भेजा गया है.
मोरबी SP राहुल त्रिपाठी को अहमदाबाद शहर के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) का DCP बनाया गया है. राजकोट एसपी हिमकर सिंह को अहमदाबाद शहर में आर्थिक शाखा का DCP नियुक्त किया गया और वडोदरा SP रोहन आनंद को एंटी-इकोनॉमिक ऑफेन्सेस विंग, सीआईडी-क्राइम में भेजा गया है.
जिलों के एसपी में बड़ा बदलाव
डांग जिले के एसपी यशपाल जगानिया को अहमदाबाद वेस्टर्न रेलवे का एसपी बनाया गया. भरुच एसपी एमजे चावड़ा को गांधीनगर स्टेट मॉनिटरिंग सेल में तैनाती मिली, वहीं बनासकांठा के एसपी अक्षय राज को भरुच का नया SP बनाया गया है, जबकि नर्मदा SP प्रशांत सुम्बे को बनासकांठा भेजा गया.
अरावली SP शैफाली बरवाल को सूरत शहर में जोन-7 के DCP पद पर नियुक्त किया गया है. पीटीआई के अनुसार, जामनगर एसपी प्रेमसुख देलू को सुरेंद्रनगर का नया SP बनाया गया है. देवभूमि द्वारका एसपी नितेश पांडे को भावनगर का एसपी नियुक्त किया गया और नवसारी एसपी सुशील अग्रवाल को वडोदरा जिले का नया SP बनाया गया.
अन्य जिलों और अधिकारियों की स्थिति
गृह विभाग की अधिसूचना में बताया गया कि खेड़ा, साबरकांठा, पंचमहाल, महिसागर, तापी, गिर सोमनाथ, दाहोद और बोटाद जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं. इसके अलावा, कम से कम 10 IPS अधिकारियों को तत्काल कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है और उन्हें "वेटिंग फॉर पोस्टिंग" की सूची में रखा गया है. इनमें मेहसाणा, सूरत और सुरेंद्रनगर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIGs) जैसे अधिकारी शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















