गुजरात के 'लखपति' गणेश से नहीं हटेंगी नजरें, 25 लाख रुपये से सजाए गए मुकुट और हार, अनोखा है अवतार
Ganpati Mahotsav: गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला में सद्भावना ग्रुप ने गणपति उत्सव में गणेश जी को 25 लाख रुपये के नोटों से सजाकर 'लखपति' बनाया. उन्हें देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

गणपति महोत्सव की धूम पूरे देश के साथ-साथ गुजरात में भी दिख रही है. गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला में सद्भावना ग्रुप द्वारा गणपति उत्सव आयोजित किया गया, जहां गणेश जी को ‘लखपति’ बनाया गया. गणपति बप्पा को 25 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया.
अनोखे गणपति को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. यह अनोखी सजावट पूरे गुजरात में चर्चा का विषय बन गई है.
20 से लेकर 500 रुपये के नोट गणपति पर सजाए गए
सद्भावना ग्रुप पिछले 20 साल से गणेश उत्सव मना रहा है, लेकिन पहली बार गणपति को 25 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया है. 15 साल पहले गणपति-लक्ष्मी की झांकी से शुरू हुआ यह आयोजन अब भव्य रूप ले चुका है. इस बार गणपति को 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों से सजाया गया.
एक महीने से चल रही थी गणपति की तैयारी
गणपति के सिर पर नोटों का मुकुट, गले में हार, हाथों और चरणों में भी नोटों की सजावट की गई है. चार-पांच दिनों की कड़ी मेहनत के बाद कारीगरों ने इस झांकी को आकर्षक बनाया. इस खास सजावट की तैयारी एक महीने पहले शुरू हो गई थी. आयोजक राजू नागरेचा ने इसे टीम वर्क और उषा मैया के आशीर्वाद का परिणाम बताया.
Amreli, Gujarat: During the festivities of Ganesh Chaturthi in Savarkundla, Lord Ganesh is adorned with currency notes. Thousands of devotees flocked to offer their prayers pic.twitter.com/nUUMIAL12z
— IANS (@ians_india) September 5, 2025
उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश थी कि गणपति की झांकी अनोखी हो और भक्तों को प्रेरणा दे.” गणपति के लखपति रूप को देख भक्तों ने शीश नवाया और प्रार्थना की कि जैसे गणपति लखपति बने, वैसे ही हर भक्त की समृद्धि हो. इस आयोजन में स्थानीय विधायक महेश कसवाला भी शामिल हुए. उन्होंने गणपति-लक्ष्मी के दर्शन किए और भक्तों के लिए समृद्धि की कामना की.
'देश के उज्जवल भविष्य की कामना को दर्शाता है'
भक्तों का मानना है कि गणपति बप्पा का यह रूप न केवल आकर्षक है, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य की आशा को भी दर्शाता है. सावरकुंडला का यह गणेश उत्सव पूरे गुजरात में अनोखा है. जहां देश-दुनिया में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं सावरकुंडला के इस आयोजन ने अपनी अलग पहचान बनाई. भक्तों की प्रार्थना है कि गणपति भगवान का आशीर्वाद बना रहे और हर भारतीय समृद्ध बने.
Source: IOCL






















