Anand Crime News: नूंह और रांची के बाद अब आणंद में पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
Borsad Police Constable Murder: आणंद के बोरसद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल ड्यूटी के दौरान ट्रक चालाक ने एक पुलिस कांस्टेबल को तब कुचल दिया जब वो उसे रुकने का इशारा कर रहे थे.

Borsad Crime News: बोरसद में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बोरसद में पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला है. ये घटना नाइट ड्यूटी के दौरान घटी है जब एक ट्रक ने कांस्टेबल को कुचल दिया. ट्रैफिक में ड्यूटी के दौरान गंभीर हालत में राज किरण नाम के एक पुलिस कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना ड्यूटी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश के दौरान हुई है. मौके से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है. पीड़ित का श्रीकृष्ण मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा था. आपको बता दें, इलाज के दौरान पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है.
आणंद के DSP अजीत राय का बयान आया सामने
इस मामले में आणंद के DSP अजीत राय का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "बोरसद में पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया. राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने रात 1 बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया. पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था. ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. चालक की पहचान कर ली गई है. मामले में जांच जारी है."
#BREAKING | अब गुजरात के आणंद में पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला
— ABP News (@ABPNews) July 20, 2022
- चेकिंग के दौरान ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था पुलिसकर्मी
- आणंद के SP अजीत राज्यन ने घटना की पूरी जानकारी दी @JournoPranay | @RonakABPAsmitahttps://t.co/smwhXUROiK#Gujarat #Police #GujaratPolice pic.twitter.com/yMN00En86i
रांची में महिला दारोगा को पिकअप वैन ने रौंदा
रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को रौंद डाला. बुरी तरह जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया गया है कि खूंटी और गुमला जिले की पुलिस पशुओं की तस्करी करने वाले वाहनों का पीछा कर रही थी. रांची पुलिस को भी सूचना थी कि पशुओं से लदे कुछ वाहन तुपुदाना होकर गुजरने वाले हैं.
Ahmedabad Corona Case: अहमदाबाद में कोरोना ने तोड़ा पिछले पांच महीने का रिकॉर्ड, सामने आए इतने केस
नूंह में मंगलवार को DSP की हत्या
हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















