Watch: अहमदाबाद के मॉल में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा, फिल्म ‘पठान’ के फाड़े पोस्टर
Pathaan Controversy: अहमदाबाद में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने एक मॉल में जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने यहां फिल्म पठान के पोस्टर भी फाड़ डाले. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

Pathaan Film Controversy: अहमदाबाद, चार जनवरी (भाषा) विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में स्थित एक मॉल में हंगामा किया और हिंदी फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर आदि फाड़े. ‘पठान’ में शाहरूख खान और दीपिका पदुकोण मुख्य भूमिका में हैं. पुलिस निरीक्षक जेके डांगर ने बताया कि वस्त्रपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. विहिप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते और ‘पठान’ के पोस्टर और इसके कलाकारों के बड़े कटआउट को फाड़ते हुए देखा जा सकता है. विहिप की गुजरात इकाई ने पहले कहा था कि वह राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी है. फिल्म की रिलीज को लेकर जहां शाहरुख के फैन्स काफी उत्साहित हैं, वहीं 'बेशरम रंग' भगवा बिकनी विवाद को लेकर भी विवाद जारी है. बता दें, शाहरुख खान चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाएंगे. फिल्म के टीजर से लेकर अब तक दोनों गानों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























