Watch: ये वीडियो देखकर घिन आ जाएगी, रेस्टोरेंट के खाने की प्लेट में निकली मारी छिपकली, मचा हड़कंप
Gujarat viral video: गुजरात के आनंद जिले के तारापुर कस्बे में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए व्यक्ति की थाली में मरी हुई छिपकली निकली, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. देखिए वीडियो.

Gujarat News: गुजरात के आनंद जिले के तारापुर कस्बे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी रेस्टोरेंट से खाना खाना बंद कर देंगें. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खाने की थाली में मरी छिपकली निकली है, जिसे देखकर वहां हड़कंप मच गया.
छिपकली देख ड्राइवर की बिगड़ी हालत
आनंद जिले के तारापुर कस्बे में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए व्यक्ति की थाली में मरी छिपकली निकली, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. यह घटना तब हुई जब सरकारी बस खाना खाने के लिए एक होटल पर रुकी थी. व्यक्ति बस ड्राइवर था.
View this post on Instagram
होटल में पहुंच कर बस ड्राइवर ने दाल चावल का ऑर्डर दिया था. खाना आने के बाद वह आराम से खाना खाने लगा. उसने खाना शुरू ही किया था तभी उसकी थाली में मरी छिपकली निकली. मरी छिपकली देखकर बस ड्राइवर हैरान रह गया और उसकी तबियत बिगड़ने लगी. लोगों ने देखा तो उसे जल्दी से पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, हालांकि उसकी हालत ठीक है.
लोगों ने होटल के खिलाफ दिखाई नाराजगी
इस घटना को देखते हुए वहां मौजूद सभी लोग डर गए और होटल के खिलाफ करवाई की मांग भी की. साथ ही लोगों ने होटल और वहां के स्टाफ पर नाराजकी जताई है. इसी के साथ होटल की साफ सफाई और खाने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. इस पूरी घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, जिसके बाद इस घटना की जांच शुरू हो गई. साथ ही स्वास्थ्य विभाग से उम्मीद की गई है कि वह जल्द से जल्द इसके खिलाफ करवाई करें. जिसके आगे कभी ऐसी स्थिति न पैदा हो.
ये भी पढ़ें-
गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान बीयर पीते दिखे वकील, अवमानना की कार्रवाई शुरू
टॉप हेडलाइंस

