Delhi Pollution: पराली जलाने से और जहरीली हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण में 20 फीसदी तक हो सकती है हिस्सेदारी
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक आज से दिल्ली की हवा और भी ज्यादा जहरीली होने लगेगी. अगले दो दिन हवा के और जहरीले होने का अनुमान है.

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन AQI बेहद खराब रहा श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार को जहां एक्यूआई 303 था वहीं कल ये बढ़कर 314 हो गया. वहीं आज इसके और भी ज्यादा बिगड़ने की संभावना है. वहीं इसका असर दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बुलंदशहर में भी देखने को मिला. यहां भी AQI बेहद खराब रहा.
प्रदूषण में बढ़ेगी पराली जलाने की हिस्सेदारी
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक आज से दिल्ली की हवा और भी ज्यादा जहरीली होने लगेगी. आज भी एक्यूआई के बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं. इसकी वजह पराली जलाना भी है. दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी आठ फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी तक होने की संभावना है.
दो दिन में और खराब होगी हवा
वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक आज हवा पंजाब और हरियाणा की तरफ से चलेगी, जहां सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में ये शुक्रवार और शनिवार को बढ़कर 35 फीसदी से 40 फीसदी तक बढ़ सकती है. वहीं पटाखों की वजह से दो दिन तक हवा और ज्यादा खराब होने का अनुमान है.
आज क्या है AIQ का हाल
दिल्ली-एनसीआर का AIQ आज बहुत खराब कैटेगरी में रहने का अनुमान लगाया गया था और वैसा ही कुछ प्रतीत हो रहा है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर में आज वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 336 दर्ज किया गया है. इसकी वजह से लोगों को सांस की दिक्कत हो सकती है साथ ही फेफड़े या ह्रदय की बीमारी से पीड़ित लोगों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ सकता है. आने वाले दिनों में भी इसे और खराब होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR Weather Today: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज
Source: IOCL























