दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा को थाने ले गई पुलिस, सामने आया वीडियो, जानें क्या है वजह?
Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के कार्यकर्ता बांग्लादेशी उच्चायोग प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे.

दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा को चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दरअसल, वो और पार्टी के कार्यकर्ता बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर कथित हमले के विरोध में बांग्लादेशी उच्चायोग जा रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं को भी थाने ले जाया गया.
'इस तरह की हरकतों को हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा'
इससे पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "श्रद्धेय गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के पैतृक स्थान पर जिस तरह से बांग्लादेश में हमला किया जा रहा है, उसकी हम निंदा करते हैं. ये पूरी बंगाली संस्कृति पर हमला है, पूरी हिंदू संस्कृति पर हमला है. इन हमलों को जो कट्टरपंथी ताकतें हवा दे रही हैं, आज हम बांग्लादेश दूतावास पर जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें ज्ञापन दे रहे हैं कि इस तरह की हरकतों को हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा."
#WATCH | Delhi BJP leaders and state party President Virendraa Sachdeva were taken to the Chanakyapuri Police station while they were on the way to the Bangladeshi High Commission to protest against the alleged attack on Rabindranath Tagore's ancestral home in Bangladesh https://t.co/bGY0qbRcVp pic.twitter.com/2t2B1QB0Nl
— ANI (@ANI) June 16, 2025
'घिनौनी हरकतें करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए'
इसके आगे उन्होंने कहा, "अगर कट्टरपंथी ताकतें वहां सिर उठा रही हैं और उनको छूट दी जा रही है तो सरकार (बांग्लादेश) को संज्ञान लेना चाहिए. हमारी सीधी मांग है कि ऐसी कट्टरपंथी ताकतें जो सीधे इस तरह की घिनौनी हरकतें कर रही हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए."
'ये हिंदू का खिलवाड़ है'
इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे हिंदुस्तान में जन गण मन बोला जाता है तो वहां आमार सोनार बांग्ला बोला जाता है. ऐसे गुरुदेव जो विश्व शांति का पर्याय हैं, ऐसे गुरुदेव जिनको पूरा विश्व मानता है. लेकिन कुछ कट्टरपंथी ताकतें जो बांग्लादेश में फल फूल रही हैं, वो हमारे गुरुदेव के घर को तोड़फोड़ करके पैतृक निवास को तोड़ती हैं, उनकी प्रतिमा के साथ खिलावाड़ करती हैं. ये खिलावाड़ खाली गुरुदेव रवींद्रनाथ का नहीं है, ये हर हिंदू का खिलवाड़ है. हमारी बंगाली संस्कृति का खिलवाड़ है." दिल्ली बीजेपी चीफ ने ये भी कहा, "ये प्रहार हमारी बंगाली संस्कृति पर भी है. हमारे हिंदू कल्चर पर है. हमारी हिंदू संस्कृति पर है."
Source: IOCL






















