उदित राज का बड़ा बयान, 'यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अपने आप हंसी का पात्र बन जाएंगे', ऐसा क्यों कहा?
Udit Raj on Pahalgam Attack: कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि PM मोदी ने वादा किया था कि एक के बदले दस सिर लाएंगे. अब वक्त जवाबी कार्रवाई का है.

Congress on Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले को 10 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. देश लगातार जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है. उच्च अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की बैठकें तेज हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस ने सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी है. कांग्रेस नेता उदित राज ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जवाब मांगा है.
आखिर आपको कौन रोक रहा है?- उदित राज
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उदित राज ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि एक के बदले 10 सिर लाएंगे, लाहौर में घुसकर मारेंगे. अब वही वादे पूरे कीजिए. मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछना चाहता हूं- आख़िर आपको कौन रोक रहा है? जब से पहलगाम में 26 लोग मारे गए हैं, तब से देश बदले की मांग कर रहा है. कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है.”
उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता हर दिन जवाब चाहती है. अगर सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती, तो यह सिर्फ वादाखिलाफी नहीं बल्कि सेना और देश के सम्मान का भी अपमान होगा.
अजय राय अपने आप हंसी के पात्र बन जाएंगे- उदित राज
उदित राज ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के विवादास्पद बयान पर भी सफाई दी और कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर आप पाकिस्तान पर हमला कर दीजिए तो अजय राय अपने आप हंसी के पात्र बन जाएंगे. आप खिलौनों से डरते हैं क्या? कार्रवाई कीजिए, बहानेबाज़ी क्यों खोज रहे हैं? क्या इस मजाक से सेना की ताकत कम हो जाएगी?". वहीं बीजेपी ने अजय राय के बयान को सेना का अपमान बताया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा, "PM मोदी कहते थे कि वो वक्त गया जब आतंकवादी आकर मारते थे और हम चुप रहते थे, लेकिन अब तो आतंकवादी 300 किलोमीटर चलकर आए और मारकर चले भी गए. तो भइया, अब कुछ करिए."
Source: IOCL
























