शशि थरूर के 'मतभेद' वाले बयान पर उदित राज बोले, 'मैं कुछ कमेंट करने की...'
Udit Raj News: कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर उन्होंने पलटवार किया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार (19 जून) को कहा कि पार्टी नेतृत्व में कुछ नेताओं से उनके मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के कुछ लोगों से उनकी राय अलग है. इस पर जब कांग्रेस नेता उदित राज से सवाल किया गया तो उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा कि 'इस पर मैं कुछ कमेंट करने की स्थिति में नहीं हूं.' इससे पहले उन्होंने शशि थरूर को बीजेपी का 'सुपर प्रवक्ता' कह दिया था.
बिहार में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोले?
इसके अलावा उनसे बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर भी सवाल किया गया. बिहार के सिवान में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कांग्रेस के लाइसेंस राज के दौरान उनकी पार्टी के नेता अमीर हो गए लेकिन जनता गरीब बनी रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का मॉडल परिरवार पर केंद्रित है.
इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी को कोटा और लाइसेंस से इतनी ज्यादा नफरत है. कोटा और लाइसेंस से ही दलितों का खासकर तौर से और पिछड़ों का कुछ हद तक उत्थान हुआ है."
'पिछड़ों-दलितों को गुलाम बनाकर रखना चाहती है आरएसएस'
उदित राज ने कहा, "गैस की एजेंसी में कोटा है. पेट्रोल पंप में कोटा है. नौकरी में कोटा है. प्रधान-सरपंच में कोटा है. लाइसेंस है तो उसमें भी कोटा है. मैं दर्द समझ सकता हूं. आरएसएस पिछड़ों और दलितों को गुलाम बनाकर रखना चाहती है और कांग्रेस ने उनको गुलाम बनने नहीं दिया उनका उत्थान किया. इसलिए लाइसेंस और कोटा राज का मोदी विरोध करते हैं. 2104 से धराधर निजीकरण शुरू कर दिया. लैटरल एंट्री शुरू कर दी. 10 साल हो गए 10 साल में मुश्किल से इन्होंने 10 लाख नौकरियां दी होंगी."
'लाइसेंस और कोटा से ही ऊपर आए हैं'
इसके आगे उन्होंने कहा, "कांग्रेस के समय 10 लाख एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरी मिल जाती थी. बिहार में एससी, एसटी और ओबीसी के लोग जो ऊपर आए हैं लाइसेंस और कोटा से ही ऊपर आए हैं."
Source: IOCL






















