JNU में पत्थरबाजी, द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल, लेफ्ट के छात्रों पर आरोप
Delhi News: एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट छात्र हमेशा एबीवीपी के कार्यकर्मों में बाधा डालते रहते हैं और आज भी लेफ्ट छात्रों की ओर से पत्थरबाजी हुई है.

JNU News: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल हो गया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट छात्र हमेशा एबीवीपी के कार्यकर्मों में बाधा डालते रहते हैं और आज भी लेफ्ट छात्रों की ओर से पत्थरबाजी हुई है. साथ ही यूनिवर्सिटी में फिल्म के पोस्टर फाड़ने का भी आरोप है.
एबीवीपी के एक छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेफ्ट के छात्र बार-बार यही करते हैं. इससे पहले जब हमने एक फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी तब भी उनकी तरफ से ऐसा ही किया गया था. उसमें एक गार्ड के पैर में चोट आई थी. आज भी लेफ्ट छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं.
#BREAKING | JNU में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल@DivyankarTiwari की रिपोर्ट@Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXUROiK #JNU #ABVP #TheSabarmatiReport #Delhi #LatestUpdates #ABPNews pic.twitter.com/4reNe9U2wX
— ABP News (@ABPNews) December 12, 2024
'पहले भी काटे तार'
एबीवीपी के छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा, "ये लेफ्ट का सेट तरीका है. बाहर तो ये लोग डिबेट की बात करते हैं लेकिन जब भी एबीवीपी ऐसे कार्यक्रम करती है तो ये लोग उपद्रव करते हैं. साल 2016, 2017 और 2018 में भी हमने ऐसी मूवी स्क्रीनिंग करवाई थी, तब भी लेफ्ट ने न सिर्फ तार काटे बल्कि एबीवीपी के छात्रों संग मारपीट भी की."
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रही. साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर आधारित इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं. पीएम मोदी ने भी ये फिल्म देखी. इसके अलावा विक्रांत मैसी की इस फिल्म को कई बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपये की योजना को LG की मंजूरी मिलनी बाकी, आपत्ति हुई तो आगे क्या होगा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























