दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जानें कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
Temperature In Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. आयानगर में सबसे अधिक 45.5°C तापमान दर्ज किया गया.

Today Temperature Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तप रही है. इस बीच मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. बुधवार (11 जून) को यहां तापमान सबसे अधिक 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी 12 जून तक जारी रहने की उम्मीद है.
दोपहर 2 बजे जारी आईएमडी के दैनिक मौसम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर लू चलने की संभावना है, तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस बीच राहत की खबर है कि 13 जून की रात और 14 जून को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बारिश होगी.
सबसे अधिक 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान
बुधवार को सफदरजंग में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि आयानगर में सबसे अधिक 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दोनों ही सामान्य से काफी अधिक हैं.
रेड अलर्ट का क्या है मतलब?
रेड अलर्ट जारी होने का मतलब है, कार्रवाई करें की चेतावनी. इसके मुताबिक, लोगों को धूप में जाने से बचने की सलाह दी जाती है. हाइड्रेटेड रहने और बाहरी गतिविधियों को सीमित करने का आग्रह किया जाता है. यह सभी उम्र के लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारी और हीट स्ट्रोक की बहुत अधिक संभावना की चेतावनी देता है और कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल की सलाह देता है.
आसपास के राज्यों का हाल
उत्तर-पश्चिम भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट पर रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में आज और कल रेड अलर्ट है, इसके बाद 13 जून को ऑरेंज अलर्ट रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















