Holi 2023: होली को 'हुड़दंग' से जोड़ने पर छात्र संगठनों ने जताई आपत्ति, DU प्रशासन की पाबंदी मानसिक दिवालियापन
Delhi University: बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन ने रंगोत्सव और हुड़दंग पर छात्रों को सख्त हिदायत दी है. एबीवीपी ने प्रशासन के फैसले का विरोध किया है.

Happy Holi 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय समेत अनेक शिक्षण संस्थानों में होली को 'हुड़दंग' से जोड़े जाने का विरोध शुरू हो गया है. छात्र संगठनों ने नाराजगी जताते हुए सनातन संस्कृति का अपमान बताया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि होली मनाने पर पाबंदी मानसिक दिवालियापन का सूचक है.
उनका कहना है कि सनातन धर्म का प्रमुख त्यौहार अपने आप में सामाजिक संदेश देता है. अब रंगों के इस त्यौहार को गलत परिपेक्ष्य में पेश किया जा रहा है. शिक्षण संस्थानों को हिंदूफोबिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने शिक्षण संस्थानों से पक्षपातपूर्ण रवैया बदलने की मांग की.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैसले का छात्र संगठनों ने किया विरोध
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन ने रंगोत्सव और हुड़दंग पर छात्रों को सख्त हिदायत दी है. याज्ञवल्क्य शुक्ला ने चेतावनी दी कि हिंदू और सनातन संस्कृति के खिलाफ गलत मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में रंगोत्सव और होली मनाने पर प्रतिबंध वाले फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता ने आरोप लगाया कि मनभेद और मतभेद दूर करने वाले रंगों के त्यौहार को गलत शब्दों से अपमानित किया जा रहा.
'होली मनाने पर पाबंदी मानसिक दिवालियापन का सूचक'
उन्होंने होली के पर्व को आपसी भाईचारा बढ़ानेवाला करार दिया. भारत में होली का पर्व इस साल 8 मार्च को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. देश भर में रंगों का त्योहार उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामना देते हैं. होली पर गिले शिकवे और कड़वाहट भूल लोग गले से गले मिलते हैं. युवाओं की टोलियां पिचकारी से एक दूसरे को सराबोर करती हैं. बच्चों में भी पर्व का उत्साह देखते बनता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















