'6 महीने में ही जनता दिल्ली सरकार से परेशान हो गई', AAP नेता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला
Saurabh Bhardwaj News: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली में स्थिति यह हो गई है की CM रेखा गुप्ता जी पर हुए हमले का वीडियो, सीसीटीवी फुटेज दिल्ली सरकार ने बाहर नहीं आने दिया.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक व्यक्ति ने आवारा कुत्तों के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए निर्देश से नाराज होकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया. इसी तरह से शुक्रवार (22 अगस्त) को CM रेखा गुप्ता दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर गांधीनगर मार्केट पहुंचीं और वहां पर भी स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया. उन्होंने दावा किया कि 6 महीने में ही जनता बीजेपी की दिल्ली सरकार से परेशान हो गई है.
एक और अन्य उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''अभी 2 दिन पहले भाजपा शासित दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने अपनी विधानसभा जनकपुरी में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की एक बैठक बुलाई. उस बैठक में भी बच्चों के अभिभावकों ने मंत्री आशीष सूद का जबरदस्त विरोध किया, जिससे नाराज होकर मंत्री आशीष सूद अभिभावकों पर चिल्ला रहे हैं और कह रहे हैं कि यह बैठक मेरी है, यहां सब इंतजाम मैने किए हैं, खाने का इंतजाम मैंने किया है, तो मैं अपनी बात कहूंगा तुम्हारी बात नहीं सुनूंगा.''
सौरभ भारद्वाज का BJP विधायक हरीश खुराना पर आरोप
पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने एक और उदाहरण देते हुए कहा, ''कल मोती नगर के आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में भाजपा के विधायक हरीश खुराना ने अस्पताल के जूनियर डॉक्टर और इन्टर्न के साथ बदतमीजी की, हाथापाई की, इसके संबंध में 42 डॉक्टरों ने लिखित में अपनी शिकायत दी, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार ने अस्पताल प्रशासन पर दबाव बनाकर इस घटना की एफआईआर दर्ज नहीं होने दी.''
जगह-जगह बीजेपी सरकार और मंत्रियों का विरोध- भारद्वाज
उन्होंने कहा, ''आज दिल्ली में स्थिति यह हो गई है की रेखा गुप्ता जी पर हुए हमले का वीडियो, सीसीटीवी फुटेज दिल्ली सरकार ने बाहर नहीं आने दिया. दिल्ली पुलिस की सहायता से मौके पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जप्त कराए गए, सभी के मोबाइलों को खंगाल गया, जहां कहीं कोई वीडियो मिला उसे डिलीट किया गया. इसी प्रकार से मंत्री आशीष सूद के कार्यक्रम में लोगों को वीडियो बनाने से रोका गया. हालात यह है की जगह-जगह भाजपा सरकार और भाजपा के मंत्रियों का विरोध हो रहा है, उन पर हमले हो रहे हैं और सरकार को अपनी साख बचाने के लिए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज छुपाने पड़ रहे हैं.''
बीजेपी ने दिल्ली के लोगों को परेशान किया- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, BJP ने केवल और केवल दिल्ली के लोगों को परेशान किया है. सत्ता में आते ही भाजपा के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान कर दिया कि 10 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. सरकार में आते ही भाजपा ने सबसे पहले गरीब झुग्गी बस्ती वालों के घरों को उजाड़ा, उन्हें घर से बेघर कर दिया. छोटे-छोटे रोजगार करके अपना घर परिवार चलाने वाले गरीबों के रोजगारों पर बुलडोजर चलाने का काम किया.''
'बीजेपी ने 10 हजार बस मार्शलों को नौकरी से निकाला'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''10 हजार बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया. मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले लोगों को एक-एक कर मोहल्ला क्लीनिक बंद करके नौकरी से निकाला जा रहा है. भाजपा के विधायकों द्वारा अस्पताल में घुसकर डॉक्टरों को पीटा जा रहा है. दिल्ली की जनता रेखा गुप्ता की सरकार से बेहद नाराज है, यही कारण है की जगह-जगह बीजेपी के नेताओं का विरोध जनता के द्वारा किया जा रहा है.
मीडिया के माध्यम से सुझाव देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम हमेशा से इस बात को कहते रहे हैं कि आप चाहे किसी से कितना भी नाराज हैं परंतु हिंसा करना कतई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को इस पर विचार करना चाहिए कि आखिर दिल्ली की जनता उनसे इतनी नाराज़ क्यों है?''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























