Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान हमला मामले पर BJP सांसद मनोज तिवारी को बड़ा बयान, 'मैं बहुत जल्द करीना कपूर से...'
Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान की हालत में अब स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक, चोरी की मंशा से आए आरोपियों ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था.

Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'मैं भगवान से कामना करता हूं कि सैफ अली खान जल्द ठीक हों. मैं बहुत जल्द करीना कपूर खान और घर के परिवार से बात करूंगा. अभी मुझे कोई बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोर ने अटैक किया है.
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई डीसीपी दीक्षित गेदाम का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कल रात दो- तीन बजे हमें सूचना मिली कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हम इस पूर मामले की कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On the attack on actor Saif Ali Khan, BJP MP Manoj Tiwari says, "I came to know that some thief attacked him and because of this he got injured. First of all, I pray to God that he gets well soon. He is a very good artist of our country... I will talk to Kareena.… pic.twitter.com/7rl5PXAsXM
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सैफ अली खान की अब कैसी है तबीयत?
वहीं, एक्टर की हालत में अब स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक, चोरी की मंशा से आए आरोपियों ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. अब तक इस मामले में सात टीमों का गठन किया गया है.वहीं पुलिस ने इस मामले में सैफ के घर में काम करने वालों को हिरासत में लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को छह बार चाकू घोंपा गया है जिनमें से दो जख्म गहरे हैं. लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया.उत्तमानी ने कहा कि जख्म रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान
मामले को लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. दोनों ने प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के वक्त करीना कपूर अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी. इस बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की गहन जांच की मांग की है.
एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता के एक बयान में कहा, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर डकैती के प्रयास के बाद हुए चौंकाने वाले हमले ने इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है. यह घटना बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के तुरंत बाद हुई है, जिससे मुंबई में हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को टारगेट करने के अपराधों के बारे में चिंताएं और बढ़ गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























