Patparganj Road: दिल्ली के पटपड़गंज में धंस गई सड़क, बीच रोड पर हुआ बड़ा गड्ढा
Patparganj Road News: दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में अचानक रोड धंसने की घटना से भौचक्के रह गए लोग.

Patparganj Road: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के पटपड़गंज रोड (Patparganj Road) पर बुधवार को अचानक सड़क धंसने की घटना से लोग भौचक्के रह गए है. पटपड़गंज रोड के बीचोंबीच सड़क धंसने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इस घटना को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आए. बता दें कि यह क्षेत्र दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में आता है.
दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में रोड धंसने की इस घटना से लोग परेशान हैं. रोड धंसने की वजह से सड़क के बीचोबीच बड़ा गड्ढा हो गया है. अब यह गड्डा लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. खतरनाक इसलिए कि पटपड़गंज रोड काफी व्यस्त रोड है. इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी बहुत ज्यादा है. साथ ही हमेशा चालू रहता है. ऐसे में इस रोड़ का धंसना खतरे से खाली नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















