Delhi: आखिरकार पकड़ा गया आरके पुरम ब्लाइंड हिट एंड रन केस का आरोपी, दो लड़कों को कुचल कर हुआ था फरार
Delhi Hit and Run Case: आरके पुरम हिट एंड रन केस में पुलिस ने 16 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे में 19 वर्ष के प्रत्युष की मौत हो गई, जबकि 16 वर्ष का लक्ष्य अस्पताल में भर्ती है.

दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बीते 7 अगस्त को हुए दर्दनाक हिट एंड रन केस को पुलिस ने आखिरकार 16 दिन की अथक मेहनत के बाद सुलझा लिया है. इस हादसे में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले 19 वर्ष के प्रत्युष की मौत हो गयी, जबकि 16 वर्ष का लक्ष्य वर्मा अब भी एम्स ट्रॉमा सेंटर की आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
जानकारी के अनुसार, डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि 7 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे भिकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक पर सवार दोनों किशोर सड़क पर गिर पड़े और आरोपी वाहन चालक उन्हें कुचलते हुए मौके से फरार हो गया था.
इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल से पुलिस को मिली थी, जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गई.
इस मामले में पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. आरोपी वाहन और चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के लिए एसएचओ आरके पुरम रविंदर कुमार त्यागी की अगुवाई में इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, एसआई कैलाश, हेड कांस्टेबल इंद्रज कजला और कॉन्स्टेबल लोकेश एवं राकेश की टीम का गठन किया गया.
2000 से ज्यादा कैमरों की जांच के बाद मिला सुराग
इसके बाद शुरुआत में आरोपी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला, जिसकी तलाश में पुलिस टीम ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. इसी दौरान 14 अगस्त को प्रत्यूष की अस्पताल में मौत हो गयी, जिसके बाद इस मामले में और गंभीर धाराएं जोड़ी गईं.
टीम ने आरोपी की तलाश में दिल्ली और एनसीआर के 2000 से ज्यादा CCTV और ANPR कैमरों की फुटेज खंगाली. एनएच-24, एनएच-48, द्वारका एक्सप्रेसवे, DND टोल प्लाजा और गाजियाबाद-नोएडा के ट्रैफिक कंट्रोल रूम्स से मदद ली.
आखिरकार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ANPR कैमरे से संदिग्ध महिंद्रा बोलेरो पिकअप का सुराग मिला, जिसकी सहायता से पुलिस वाहन मालिक तक पहुंची और समालखा, रंगपुरी के रहने वाले आरोपी ड्राइवर राजीव रंजन उर्फ मुन्ना (29 वर्ष) को दबोच लिया.
ड्राइवर बोला- जल्दबाजी के चक्कर मे हुई टक्कर
इस मामले में महिंद्रा पिकअप को भी जब्त कर लिया गया. इस बीच पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुरुग्राम से नैनीताल (भीमताल) जैविक खाद लेकर जा रहा था. तब जल्दबाज़ी में उसकी गाड़ी बाइक से टकरा गई. हादसे के बाद घबराहट में उसने बाइक सवारों को कुचल दिया और मौके से भाग निकला. पुलिस से बचने के लिए वह अब तक छिप रहा था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















