Weather Update: चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच अब मौसम विभाग ने दी है ये राहत की खबर
Weather News: मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच बड़ी राहत की जानकारी दी है. उत्तर भारत में लू का बड़ा दौर खत्म हो गया है. पंजाब और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Weather News: उत्तर भारत के लोगों को बड़ी राहत देते हुए मौसम विभाग ने आज कहा है कि लू की प्रमुख अवधि खत्म हो गई है और बादलों की मौजूदगी बढ़ने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है और लू में कमी आएगी. राजस्थान और पंजाब में गरज के साथ बारिश हो सकती है. पिछले 50 दिनों में बारिश नहीं होने के कारण पूरे भारत का तापमान 122 वर्षों में सबसे अधिक दर्ज किया गया था.
उत्तर भारत पर पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के डीजीएम आरके जेनामणि ने बताया 16 अप्रैल के आसपास राजस्थान में लू की स्थिति बन सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल से संभावित है. दिल्ली के मौसम की जानकारी देते हुए जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में हवा चलेगी और बादल छाए रहेंगे. जैसा कि अनुमान है पश्चिमी विक्षोभ पहले ही उत्तर भारत पर असर दिखा रहा है.
Major spell of heatwave is over. Thunderstorms expected in west Rajasthan & Punjab. All India temp was highest in 122 years due to no rainfall in last 50 days. Heatwave condition might arise in Rajasthan around April 16. Another western disturbance expected from 18 April: DGM,IMD pic.twitter.com/LUF9sn4hBn
— ANI (@ANI) April 12, 2022
दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में मौसम का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पांच साल में सबसे अधिक था. इसके अलावा, 72 साल में ये पहली बार था जब दिल्ली का अधिक तापमान अप्रैल के पहले आधा महीने में था. लू का येलो अलर्ट शहर के कुछ हिस्सों में पहले से ही जारी है.
Source: IOCL






















