दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक बनाम आरोग्य मंदिर, AAP के आरोपों पर रामवीर बिधूड़ी ने किया पलटवार
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद मोहल्ला क्लिनिक की पहचान को खत्म करने की कोशिश की है.

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मोहल्ला क्लिनिक को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. 'आप' ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर उसे ‘आरोग्य मंदिर’ के नाम से प्रचारित कर रही है. इस पर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तीखा पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया.
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद मोहल्ला क्लिनिक की पहचान को खत्म करने की कोशिश की है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में पहले से चल रही मोहल्ला क्लिनिकों का नाम बदलकर अब उन्हें ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ कहा जा रहा है, जबकि ढांचा वही है. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिकों का रंग-रोगन कर उनके नाम को बीजेपी सरकार बदल कर 'आरोग्य मंदिर' के नाम से पेश कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि 2017 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया था, जिसका केवल नाम बदलकर बीजेपी सरकार ने 'आरोग्य मंदिर' कर जनता के सामने पेश किया है. उन्होंने कहा, नाम बदलने की बजाय ‘बीजेपी’ को चाहिए कि नई सुविधाएं बनाए, न कि आप के कार्यों को अपना बताने की कोशिश करे.
बीजेपी का आप के आरोप पर पलटवार
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने कहा कि अगर भारद्वाज यह साबित कर दें कि मोहल्ला क्लिनिक को ही आरोग्य मंदिर में बदला गया है, तो वे राजनीति छोड़ देंगे और अगर वे ऐसा नहीं कर पाए, तो भारद्वाज को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना चाहिए.
आप नेता के आरोप साबित हुए झूठे
उन्होंने कहा कि, 500 मोहल्ला क्लिनिक खोलने का दावा करने वाली आप 10 वर्षों में 300 मोहल्ला क्लिनिक भी नहीं खोल पाई. जबकि रेखा गुप्ता सरकार ने एक ही दिन में 33 'आरोग्य मंदिर' का उद्घाटन किया. जिसे आप नेता मोहल्ला क्लिनिक की डिस्पेंसरी बता रहे थे.
लेकिन जब मोहल्ला क्लीनिक में आरोग्य मंदिर खोलने की उनकी बात झूठी साबित हुई तो वे अपनी बातों से पलट गए और अब वे चिराग दिल्ली की एक डिस्पेंसरी में आरोग्य मंदिर खोलने की बात कह रहे हैं. जिस पर उन्होंने एमसीडी की एक डिस्पेसरी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर 'आरोग्य मंदिर' खोले जाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: 'ईमानदारी से हो जांच तो आप नेता सलाखों के पीछे', क्लासरूम घोटाले को लेकर देवेंद्र यादव का तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















