Delhi Election 2025: ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने भरा पर्चा, पास में है 92 लाख रुपये का सोना
Rajan Singh Transgender Candidate: बिहार से ताल्लुक रखने वाले राजन सिंह ने कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया है. राजन नेशनल ट्रांसजेंडर वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (15 जनवरी) को ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने नामांकन दाखिल किया. दिल्ली की कालकाजी सीट से उन्होंने पर्चा दाखिल किया. इस सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं. राजन सिंह ने 'आम जनता पार्टी' के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कदम रखा है. यहां से रमेश बिधूड़ी ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
समाज में हमें आज भी अछूत समझा जाता है- राजन सिंह
राजन सिंह ने अपना नामांकन फाइल करते वक्त हाथ में संविधान लेकर इसका महत्व बताया. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "दिल्ली सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. हमारे लिए न तो शौचालय हैं और न ही कोई अन्य बुनियादी सुविधाएं. आज भी समाज में हमें अछूत समझा जाता है."
'ट्रांसजेंडर्स को समाज में बराबरी का अधकार मिले'
राजन सिंह पहले लोकसभा चुनाव में भाग ले चुके हैं. अब वह दिल्ली विधानसभा में भी अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को समाज में सम्मान और बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए. उनकी लड़ाई सिर्फ चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर तबके को समान अधिकार देने की एक सशक्त कोशिश है. उन्होंने कहा कि सरकार पुरुषों और महिलाओं के लिए हर महीने भत्ते का ऐलान कर रही है लेकिन थर्ड जेंडर के लिए कुछ नहीं है.
कालकाजी सीट पर कितने ट्रांसजेंडर वोटर्स?
दिल्ली की कालकाजी सीट पर कुल एक लाख 94 हजार 515 वोटर्स हैं. इसमें से एक लाख छह हजार 893 पुरुष, 87 हजार 617 महिला और पांच ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं.
राजन सिंह के पास 92 लाख रुपये का सोना
चुनावी हलफमाने के मुताबिक, राजन सिंह के पास 92.35 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके पास 10 हजार रुपये कैश हैं. 1300 ग्राम सोना है जिसकी कीमत करीब 92 लाख रुपये हैं. उनके बैंक खाते में 25 हजार रुपये हैं. राजन सिंह का ताल्लुक बिहार से है. वो नेशनल ट्रांसजेंडर वेलफेयर काउंसिल के चेयरमैन हैं. (शमीम खान की रिपोर्ट)
अरविंद केजरीवाल या प्रवेश वर्मा, कौन हैं ज्यादा अमीर? चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















