Raghav Chadha का बीजेपी पर हमला, कहा- 'अरविंद केजरीवाल से डरती है बीजेपी, सांसदों पर कार्रवाई लोकतंत्र का निलंबन'
Raghav Chadha News: राघव चड्ढा के मुताबिक अगर बीजेपी किसी से डरती है तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने सांसदों के निलंबन को भारतीय लोकतंत्र में एक काला दिन करार दिया.

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन और दिल्ली के सीएम के सियासी प्रभाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- 'अगर बीजेपी किसी से डरती है तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने सांसदों के निलंबन पर कहा कि मैं कहूंगा कि यह भारतीय लोकतंत्र में एक काला दिन है.'
बीजेपी नेताओं के सपने में आते हैं केजरीवाल
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, बल्कि यह कहना चाहूंगा कि यह लोकतंत्र को निलंबित करने जैसा है. उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि बीजेपी अगर किसी से डरती है तो वो सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. वे उन्हें कमजोर करना चाहती हैं. वो सोते जागते जागते बीजेपी नेताओं के सपने में आते हैं.
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha says, "If BJP is scared of anyone, it is Arvind Kejriwal...On the suspension of MPs, I would say that it is a black day in India's democracy. I would not say that some MPs were suspended but democracy has been suspended..." pic.twitter.com/7wZ59nM400
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सांसदों का नहीं लोकतंत्र का निलंबन
जहां तक संसद से सांसदों के निलंबन का मसला है तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है. मैं, बेबाकी से कहना चाहूंगा कि यह कुछ सांसदों का निलंबन न होकर लोकतंत्र का सस्पेंशन हैं.
वकीलों से सलाह ले ED को देंगे जवाब
दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दूसरी बार सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी समन की बात पर उन्होंने कहा उनका विपश्यना कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव पहले से प्रस्तावित है. सीएम हर साल विपश्यना के लिए जाते हैं. इस बात को सभी जानते हैं. इसके बावजूद ईडी के नोटिस पर अपने वकीलों से सलाहकर उसका माकूल जवाब देंगे. इस मसले पर पार्टी रणनीतिक लिहााज से जवाब देगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















