Operation Sindoor डेलिगेशन में शामिल सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, 'पीएम मोदी के सामने...'
Operation Sindoor Delegation: जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सलमान खुर्शीद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है.

Operation Sindoor All Party Delegation: जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'विदेश मंत्री को मूल बातें पता थीं, उन्हें पता था कि किस-किस से मुलाकात हुई है, जो मुद्दे उनके संज्ञान में विशेष रूप से लाए जाने थे, उन पर हमारे साथियों ने चर्चा की.'
सलमान खुर्शीद ने आगे कहा, "हम जहां भी गए, वहां हमें बताना था कि संदर्भ क्या था और यह कैसे और क्यों हुआ. आतंकवाद के विरोध में संदेश आए, हमने जो कदम उठाए, उन्होंने उसे स्वीकार किया. मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री के साथ हमारी बैठक होगी या नहीं, लेकिन मैं समझता हूं कि हमने जो भी कहा है, सबकी बातों की प्रधानमंत्री के सामने समीक्षा की जाएगी."
#WATCH | दिल्ली: JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "विदेश मंत्री को मूल बातें पता थीं, उन्हें पता था कि किस-किस से मुलाकात हुई है. जो मुद्दे उनके संज्ञान में विशेष रूप से लाए जाने थे, उन पर हमारे साथियों ने… pic.twitter.com/zpfr87FM8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
संजय झा ने क्या कुछ कहा?
वहीं इस मामले पर संजय झा ने कहा, "हमने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और उन पांच देशों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी, जहां हम गए थे. हमने विदेश मंत्री को ऑपरेशन सिंदूर और अन्य चीजों पर उन देशों की प्रतिक्रिया के बारे में बताया. हमें विश्वास है कि सरकार हमारे या अन्य समूहों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का मूल्यांकन अवश्य करेगी. हम सभी ने व्यापक प्रतिक्रिया दी."
उन्होंने कहा, "सीमा पार आतंकवाद, पहलगाम की घटना, तथ्य, या असीम मुनीर का बयान या पुरानी घटनाओं में पाकिस्तान का लिंक, कैसे पाकिस्तान पहले FATF की ग्रे लिस्ट में था, ये सभी चीजें और इस पर हर देश की प्रतिक्रियाएं, हमने यह सब बताई."
बता दें कि जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























