MCD Mayor Election 2025: एमसीडी में भी आज BJP का होगा कब्जा, समझें क्या है सीटों का गणित?
Delhi MCD Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है. ऐसे में बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है.

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आज (शुक्रवार, 25 अप्रैल) औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही करीब दो साल के बाद दोनों ही अहम पद पर बीजेपी का कब्जा होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मेयर पद पर कब्जे से बीजेपी उत्साहित है.
बीजेपी ने इस चुनाव में राजा इकबाल सिंह को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए बेगमपुर वार्ड से जय भगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि नंबर गेम में काफी पीछे दिख रही कांग्रेस मैदान में उतरी है. पार्टी के मनदीप सिंह (नांगलोई, वार्ड 47) और अरीबा खान (अबुल फजल एन्क्लेव, वार्ड 188) ने मेयर और डिप्टी मेयर के लिए नामांकन दाखिल किया.
क्या बोले इकबाल सिंह?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता इकबाल सिंह ने कहा, ''दिल्लीवासियों ने शहर की समस्याओं को ठीक करने की जिम्मेदारी बीजेपी को सौंपी है. AAP ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली. हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और पिछले दो वर्षों से रुके हुए सभी लंबित कार्यों को पूरा करेंगे.''
उन्होंने कहा कि एक बार महापौर (मेयर) चुने जाने के बाद, स्थायी समितियों के चुनाव तुरंत होंगे.
AAP क्या बोली?
इस बीच, आप पार्षद और पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय और सदन के नेता मुकेश गोयल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने के अपनी पार्टी के फैसले को दोहराया.
ओबेरॉय ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कई जन-केंद्रित निर्णय लिए गए, लेकिन बीजेपी का एकमात्र उद्देश्य सत्ता हथियाना रहा है.''
क्या है नंबर गेम?
एमसीडी में इस समय 238 पार्षद हैं. 12 सीटें कुछ पार्षदों के दिल्ली विधानसभा और एक लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हैं.
बीजेपी के पास 117 पार्षद हैं, जो 2022 में 104 से ज्यादा हैं. आप की संख्या पहले के 134 से घटकर 113 हो गई है. कांग्रेस के पास सिर्फ आठ सीटें हैं.
महापौर चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 238 पार्षद, 10 सांसद (लोकसभा से सात और राज्यसभा से तीन) और 14 विधायक शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 11 बीजेपी और 3 AAP विधायकों को निर्वाचक के रूप में नामित किया है. 14 नवंबर, 2024 को हुए पिछले महापौर चुनाव में आप के महेश कुमार खिंची ने सिर्फ तीन वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी.
एमसीडी की तरफ से जारी बैठक के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी नगरपालिका पार्षदों और सदस्यों को अपने पहचान पत्र साथ लाने होंगे, क्योंकि पहचान सत्यापन के बाद ही बैठक हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी. किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























