Gurugram News: मानेसर में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए पहुंची दमकल की 35 गाड़ियां
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भीषण आग लगी है. यहां मानेसर के सेक्टर-6 में कुड़े के ढेर में आग लगी है. उसे बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.

Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में सोमवार देर रात भीषण आग लगी है. ये आग गुरुग्राम के मानेसर (Manesar) के सेक्टर-6 (Sector-6) में कुड़े के ढेर में लगी है. आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर भेंजी गई हैं. हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. भीषण आग के चलते धुएं का गुब्बार उठता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आग की लपटें भी भीषण हैं.
भिवंडी में भी लगी आग
वहीं महाराष्ट्र के भिवंडी में भी लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी. भिवंडी के पार्वती टिम्बर मिल में आधी रात के बाद आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि गोदाम के पास शादी समारोह में पटाखों के फटने से आग लगी है. आग इतनी भीषण थी कि लकड़ी का पुरा गोदाम जलकर खाक हो गया. हालांकि अच्छी बात ये रही कि लकड़ी के गोदाम में काम करने वाले 15 से 20 मजदूर समय पर वहां से भाग निकले. आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी, ठाणे और कल्याण डोंबिवली के दमकल की चार गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली में यहां भी लगी आग
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में सोमवार को आग की दो घटनाएं हुई. पहली घटना नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से सामने आई. इसमें एक फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग लग गई. जिसे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका. वहीं दूसरे घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर से सामने आई. सोमवार को ही यहां एक झुग्गी बस्ती में आग लगी, जिससे 35 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















