Delhi Excise Policy Highlights: सीबीआई ने नौ घंटे तक की पूछताछ, सिसोदिया बोले- पूरा मामला फर्जी
Manish Sisodia CBI Questioning Highlights: दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में नौ घंटे तक CBI ने पूछताछ की है. सिसोदिया ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

Background
Manish Sisodia CBI Questioning Highlights: CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी. डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,"मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं. गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है."
आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो पूछताछ करेगी. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव से डर गई है, वो मुझे जेल में ड़ालना चाहती है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं, हम भगत सिंह की तरह इनसे ड़रेंगे नहीं, और हम जेल जाएंगे. पार्टी दफ़्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि मैं इनकी जेल और ईड़ी,सीबीआई से नहीं ड़रूंगा, अगर मैं जेल चला जाता हूं तो अफसोस मत करना, गर्व करना, मैं यहां से राजघाट जाऊंगा.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों ने आज मुझे सीबीआई के वहां बुलाया है, आज मुझे गिरफ्तारी करने की तैयारी है, मेरे यहां कहीं भी कुछ भी नहीं मिला, इन सब को पता है कि ये पूरा केस फर्जी है, मकसद साफ है कि मैं गुजरात नहीं जाऊँ. गुजरात में बीजेपी बूरी तरह से हार रही है, गुजरात का आज बच्चा बच्चा लड़ रहा है, शिक्षा और चिकिक्सा के लिए गुजरात के लोग लड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर पहुंचने लगे हैं. AAP नेताओं ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई के दफ्तर तक छोड़ने के लिए वह साथ जाएंगे. मनीष सिसोदिया के आवास पर मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और कुलदीप कुमार मौजूद हैं.
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा-मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “AAP” का प्रचार कर रहा है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- AAP छोड़ने का बनाया दबाव
सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ की. मामले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरा मामला फर्जी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने की बात कही गई, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया.
#WATCH | I was asked inside the CBI office to leave (AAP), or else such cases will keep getting registered against me. I was told 'Satyendar Jain ke upar konse sachhe cases hain?'...I said I won't leave AAP for BJP. They said they'll make me CM, alleges Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/A1ceUmHqQD
— ANI (@ANI) October 17, 2022
कल गुजरात जाकर चुनाव प्रचार करेंगे मनीष सिसोदिया- CM केजरीवाल
मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट आया. उन्होंने कहा, "कल सुबह मनीष चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं."
कल सुबह मनीष चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















